सिवान के हुसैनगंज थानांतर्गत हथौड़ा गांव में बीती रात महावीरी जुलूस के दौरान प्रशासनिक प्रतिबंधों के चलते जमकर बवाल हुआ। प्रशासन ने यहां महावीरी जुलूस पर कुछ प्रतिबंध लगाए थे। इसे लेकर ग्रामीण काफी नाराज थे और वे जुलूस निकालने के दौरान उग्र हो गए तथा पुलिस से भिड़ गए। गुस्साए लोगों ने मौके पर बीडीओ की सरकारी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया और पथराव करने लगे। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी पत्थर लगने से बुरी तरह जख्मी हो गए।
बताया जाता है कि सिवान का हथौड़ा गांव काफी संवेदनशील इलाका है। यहां हर साल महावीरी मेला लगता है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने कुछ प्रतिबंध लगाए और मेले वाली जगह पर मजिस्ट्रेट तथा बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की। ग्रामीणों से कहा गया कि महावीरी मेले में एक बार में 5 से 7 लोग ही जा सकेंगे और उन्हें वापस भी लौटना होगा।
प्रशासन के इसी फरमान के बाद ग्रामीण नाराज हो गए और वे सिवान-आंदर मुख्य पथ को जाम कर प्रदर्शन करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस—प्रशासन की टीम ने उन्हें समझाने का प्रयास किया और उसके बाद बल प्रयोग किया। इसी पर लोग और भड़क गए और उन्होंने पथराव करना शुरू कर दिया। बाद में डीएम भी वहां पहुंचे और किसी तरह हालात को काबू किया गया।