राजधानी पटना में लालू यादव की पार्टी RJD के एक एमएलसी को साइबर अपराधियों द्वारा डिजिटल अरेस्ट कर 12 घंटे तक उन्हें धमकाने का मामला सामने आया है। RJD एमएलसी का नाम मोहम्मद शोएब बताया जाता है जिन्हें साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर उनका बैंक डिटेल ले लिया। युवकों ने राजद एमएलसी को सुबह के करीब साढ़े दस बजे वीडियो कॉल किया और रात के करीब 12 बजे तक वीडियो कॉल पर डिजिटल अरेस्ट कर रखे रहे। इस दौरान उन्होंने राजद एमएलसी को धमकाया और उनसे उनके बैंक अकाउंट और आधार नंबर के डिटेल ले लिए। अब RJD एमएलसी के खाते से क्या छेड़छाड़ की गई है, उन्हें पता नहीं। इस दौरान पूरे 10 घंटे तक वह अपने सरकारी क्वार्टर में ही डिजिटल अरेस्ट रहे। उस समय एमएलसी को एक प्रेस कांफ्रेंस भी करना था, लेकिन डिजिटल अरेस्ट के कारण प्रेस कांफ्रेंस को टाल दिया गया।
राजद एमएलसी मोहम्मद शोएब ने बाद में थाने जाकर एफआईआर इस संबंध में एक शिकायत दर्ज करवाया। अपनी शिकायत में RJD एमएलसी ने पुलिस को बताया कि सुबह साढ़े दस बजे उनको दो अलग-अलग नंबर से फोन आए। फोन करने वाले ने खुद को मुंबई के साइबर क्राइम यूनिट का प्रतिनिधि बताया। वह खुद को साइबर क्राइम यूनिट का अफसर बताकर बोला कि RJD एमएलसी मोहम्मद शोएब ने मनी लॉन्ड्रिंग की है और उनके खिलाफ एक केस दर्ज किया गया है। उसने एमएलसी के मुंबई के केनरा बैंक वाले खाते का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग के लिए करने की बात भी कही और आरोप लगाया कि उन्होंने करोड़ों रुपये के अवैध ट्रांजेक्सन किए हैं। उसने RJD एमएलसी पर ऑनलाइन एक्टिविटी में भी संलिप्त होने का आरोप लगाया।
इसके अलावा राजद एमएलसी ने यह भी बताया कि इस दौरान फ्रॉड करने वालों ने उन्हें धमकी दी कि अगर वह घर से बाहर कदम रखेंगे तो मार दिए जाएंगे। उन्हें एमएलसी क्वार्टर में ही बंधक बनाया गया। MLC को वीडियो कॉल पर पूरे दिन व्यस्त रखा गया। बाद में शक होने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना 8 अप्रैल, 2025 को हुई। राजद एमएलसी ने अपनी शिकायत में बताया कि साइबर फ्रॉड करने वालों ने धोखे से उनके आधार कार्ड की डिटेल और उनके पास मौजूद सोने-जेवरात और कैश डिटेल भी ले लिया। साथ ही उन्होंने एक सादे कागज पर मेरे से हस्ताक्षर भी करवाए और उसका स्क्रिन शॉट मंगवाया। मामला प्रकाश में आने के बाद पटना स्थित साइबर थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।