इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। खुलासा हुआ कि राजा की हत्या उसकी पत्नी सोनम ने ही करवाई और इसके बाद वह गायब हो गई। पुलिस ने सोनम को गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड में मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को भी गिरफ्तार किया गया है। राजा रघुवंशी हत्याकांड से पर्दा उठने के साथ ही मेघालय में हनीमून पर मर्डर के पीछे की खौफनाक कहानी भी सामने आ गई। मेघालय पुलिस ने इस हत्याकांड में पत्नी सोनम गुप्ता सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस अभियान चला रही है।
रांज कुशवाहा से अफेयर और राजा रघुवंशी से शादी
मेघालय पुलिस ने बताया कि इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी के हत्याकांड में उसकी पत्नी सोनम ने ही एमपी के तीन लोगों को सुपारी देकर अपने पति राजा को मरवा डाला। एसआईटी ने इस मामले में इंदौर से देर रात दो लोगों गिरफ्तार को पकड़ा था। उनसे पूछताछ में ही सोनम के यूपी के गाजीपुर ठिकाने का पता चला। इसके बाद मेघालय पुलिस ने तुरंत गाजीपुर पुलिस से संपर्क किया जिसने वहां काशी पान जायका नामक ढाबे पर दबिश दी। सोनम वहीं छिपी हुई मिली, जिसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। वहां उसके साथ मौजूद एक अन्य हमलावर को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
फिलहाल सोनम को किसी तरह की चोट नहीं लगी है और वो पूरी तरह ठीक है। इस वक्त पुलिस द्वारा उसे यूपी के गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है और वहां उससे पूछताछ चल रही है। हत्या के कारणों पर पुलिस ने तो अभी तक कुछ नहीं कहा है, लेकिन सूत्रों ने जानकारी दी है कि इस हत्या को प्रेम त्रिकोण में अंजाम दिया गया है। इस सारे कांड की मास्टर माइंड सोनम है जिसका शादी से पहले से राज कुशवाहा नाम के एक शख्स से अफेयर था। इसबीच उसकी शादी राजा रघुवंशी से हो गई। इसी के बाद हनीमून के दौरान सोनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर राजा रघुवंशी के मर्डर की साजिश रची और उसकी हत्या करवा दी।