सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें कौशल विकास केंद्र की एक 17 वर्षीय छात्रा से रेप के बाद उसकी जहर देकर हत्या कर दी गई। मृतका के पिता ने कौशल विकास केंद्र के शिक्षक विष्णु झा पर इस कांड को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए इसमें दो अन्य शिक्षकों मुकेश यादव और विजेंद्र ठाकुर की संलिप्तता को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के सैनी टोला स्थित कौशल विकास केंद्र में हुई। मृतका 12वीं की छात्रा थी और कौशल विकास केंद्र में कंप्यूटर कोर्स करने जाती थी। पुलिस ने मामले में कौशल विकास केंद्र में लगे CCTV फुटेज की जांच शुरू कर दी है। पुलिस हत्या और प्रेम प्रसंग दोनों एंगल से इस कांड की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार छात्र का तीन महीने का कोर्स कल ही पूरा होने वाला था और इसी के लिए वह बीते दिन की दोपहर कंप्यूटर क्लास के लिए घर से निकली। दोपहर करीब 3 बजे अचानक छात्रा के पिता को सूचना मिली कि उनकी बेटी सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती है। पिता के अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसे अस्पताल लेकर गए कौशल विकास केंद्र के शिक्षक मौके से फरार हो गए। डॉक्टरों ने छात्रा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया। लेकिन एम्बुलेंस से ले जाये जाते समय ही छात्रा ने दम तोड़ दिया। मरने से पहले छात्रा ने एंबुलेंस में अपनी बहन से बताया कि टीचर विष्णु झा ने उसके साथ गलत काम किया और जहर पिलाया। उसने बहन से कहा कि उसे छोड़ना मत, फांसी दिलवाना।
बीती देर रात सहरसा नगर थाना की पुलिस ने छात्रा के पिता के बयान पर आरोपी शिक्षक और उसके दो सहयोगियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। छत्रा के पिता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि शिक्षक विष्णु झा उनकी बेटी के साथ जबरदस्ती कर रहा था और अपने साथ चलने के लिए कह रहा था। छात्रा ने जब पुलिस को फोन करने की कोशिश की, तो शिक्षक ने उसे थप्पड़ मारा। इसके बाद शिक्षक ने पानी में जहर मिलाकर उसे पिला दिया। छात्रा की तबीयत बिगड़ी तो आरोपी ने उसे अस्पताल ले गया और वहां से भाग गया। आरोपी ने ही भागने से पहले छात्रा के पिता को कॉल कर बेटी की तबीयत खराब होने की सूचना दी थी। उधर कौशल विकास केंद्र के संचालक मुकेश यादव ने दावा किया है कि छात्रा और शिक्षक विष्णु झा के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। उन्होंने बताया कि घटना वाले दिन वह सेंटर पर नहीं थे, टेक्नीशियन विजेंद्र ठाकुर मौजूद थे। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी शिक्षक विष्णु झा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।