मुजफ्फरपुर में एक लड़की का हाथ में कट्टा लेकर बर्थ डे केक काटने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसकी जानकारी पुलिस को भी हुई जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिस्टल वाली इस बर्थ डे गर्ल को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। मामला मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव का है। बताया जाता है कि वायरल वीडियो इसी गांव की लड़की का है जिसने हाल में अपने बर्ड डे के मौके पर ऐसी हरकत की थी। इस मामले में पुलिस लड़की के फरार चचेरे भाई को तलाश रही है जिसकी भूमिका पूरे कांड में संदिग्ध बताई गई है।
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि लड़की अपने जन्मदिन पर एक हाथ में देशी पिस्टल लहराते हुए दूसरे हाथ से केक काट रही है। वीडियो में वह कट्टे को हाथ में लहराते हुए भोजपुरी गाने पर झूमती भी दिख रही है। इस दौरान पार्टी में बच्चे और अन्य मेहमान भी थे। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि वीडियो में युवती द्वारा देसी कट्टे से केक काटने और उसे लहराने का जो दृश्य सामने आया है, वह पूरी तरह गैरकानूनी है और शस्त्र अधिनियम का उल्लंघन करता है।
पुलिस के अनुसार लड़की करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव दक्षिणी गांव की रहने वाली है। लड़की के चचेरे भाई की भूमिका इस मामले में संदिग्ध है। पता चला है कि वही देशी कट्टा लाया था, जिसे बर्ड डे गर्ल ने केक काटते हुए लहराया। फिलहाल वह फरार है और पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है। थानेदार ने यह भी बताया कि लड़की बीए फाइनल ईयर की छात्रा है। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी बहस शुरू हो गई है। यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि युवाओं में हथियारों का प्रदर्शन कैसे एक “फैशन” और “स्टेटस सिंबल” बनता जा रहा है। लोगों ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स की होड़ में कुछ लोग इस तरह के खतरनाक स्टंट कर रहे हैं, जो समाज के लिए चिंता का विषय है।