वैशाली में पुलिस और अपराधियों के बीच भीषण मुठभेड़ की खबर है। यहां हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र में एसटीएफ की टीम ने कुख्यात अपराधी राजीव माली को घेर लिया। इस दौरान कुख्यात राजीव माली और उसके साथी पुलिस पर गोली चलाने लगे जिसके जवाब में एसटीएफ की फायरिंग में राजीव माली को गोली लगी। पुलिस ने उसे जख्मी अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि उसके पैर में गोली लगी है। इसी मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक अन्य बदमाश को खदेड़ कर पकड़ा। सदर थाना क्षेत्र में राजीव माली रंगदारी और गोलीबारी के मामलों में वांछित था और घटना को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था।
जानकारी के अनुसार वैशाली एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि राजीव माली अपने साथी प्रमोद कुमार के साथ अपने घर पर मौजूद है। सूचना मिलते ही एसटीएफ और सदर थाने की पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के दिग्गी कला पूर्वी माली टोला पहुंचकर राजीव माली के घर की घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस ने राजीव माली को पकड़ने के लिए घर में प्रवेश करने का प्रयास किया, उसने और उसके साथी प्रमोद कुमार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें राजीव माली के दाहिने पैर के घुटने में गोली लगी और उसे पकड़ लिया गया। खबर है कि प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति नाजुक बताई गई और उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने मौके से राजीव माली के साथी प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया और घटनास्थल से एक पिस्टल और एक खोखा बरामद किया। पुलिस प्रमोद कुमार के आपराधिक इतिहास का पता लगाने में जुटी है। वैशाली एसपी ने बताया कि कि सदर थाना क्षेत्र के दिग्गी कला पूर्वी माली टोला निवासी राजीव माली रंगदारी और गोलीबारी के मामलों में वांछित था। सूचना प्राप्त होते ही वैशाली पुलिस और एसटीएफ ने उसके घर की घेराबंदी की। इस दौरान राजीव माली और प्रमोद ने पुलिस पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें राजीव माली के दाहिने पैर के घुटने में गोली लगी।