पश्चिम चंपारण के बगहा में ओवरलोड वाहनों की जांच कर रही परिवहन विभाग की टीम पर हमले की खबर है। घटना नौरंगिया थाना क्षेत्र में बिहार—यूपी सीमा के करीब हुई। जानकारी के अनुसार यहां कुछ लोगों ने वाहन चालकों के साथ मिलकर ESI (प्रवर्तन अवर निरीक्षक) सत्येंद्र कुमार रजक पर हमला कर दिया। उग्र लोगों ने इस दौरान विभाग के एक दारोगा को दौड़ा—दौड़ा कर पीटा। वाहन चालक परिवहन विभाग की टीम पर अवैध वसूली का आरोप लगा रहे थे। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने सिस्टम पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे ओवरलोड वाहन चालकों और अन्य लोग एकसाथ परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक को दौड़ा-दौड़ा कर मार रहे हैं। यह घटना नौरंगिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेपाल और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित NH-727 पर मदनपुर मोड़ के पास हुई। परिवहन विभाग के ESI सत्येंद्र कुमार रजक वाहनों की जांच कर रहे थे। तभी वाहन चालकों और मालिकों ने उनके साथ बदसलूकी की। बताया जाता है कि जांच के दौरान बिहार और यूपी दोनों राज्यों के ट्रक चालकों ने मिलकर जांच टीम पर हमला किया।
परिवहन विभाग के ESI सत्येंद्र कुमार रजक ने इस घटना की सूचना नौरंगिया थाना को दी जिसमें बताया गया है कि मदनपुर मोड़ के समीप वाहन जांच के दौरान चालकों औऱ वाहन मालिकों ने बदसलूकी की और सरकारी कार्य में बाधा डाला। साथ ही परिवहन विभाग के कर्मियों के साथ हाथापाई भी की। इसके बाद आज शुक्रवार को नौरंगिया थाने की पुलिस ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। विदित हो कि यूपी से प्रतिदिन बड़े पैमाने पर बालू, ईंट, गिट्टी और सीमेंट बिहार के विभिन्न सीमाई गांवों में लाए जाते हैं। लिहाजा ओवरलोडिंग के मामले को लेकर परिवहन विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची थी। इसी दौरान इस तरह की घटना हो गयी।