अहमदाबाद में एयर इंडिया के लंदन जाने वाले विमान के क्रैश होने की घटना के अगले ही दिन यानी आज शुक्रवार को इस विमानन कंपनी के एक और विमान पर आफत आने की सूचना है। खबर है कि एयर इंडिया के इस विमान की आज थाईलैंड में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। एयर इंडिया की ये फ्लाइट थाईलैंड के फुकेट से दिल्ली आ रही थी। इसने फुकेट से उड़ान भरा लेकिन जब विमान हिंद महासागर के उपर अंडमान के पास पहुंचा तो इसमें बम होने की सूचना मिली। इसके बाद इस विमान को वापस थाइलैंड के आकाश में ले जाया गया और वहां इसकी एक एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को विमान से नीचे उतारा गया और जांच शुरू की गई। गाइडलाइन के मुताबिक, अगर किसी विमान में बम की सूचना मिलती है, तो उसकी पूरी जांच करने के बाद ही उसे आगे जाने की इजाजत दी जाती है। फ्लाइट ट्रैकर फ्लाइटरडार24 के अनुसार, विमान ने शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे (0230 GMT) फुकेत हवाई अड्डे से भारतीय राजधानी के लिए उड़ान भरी, लेकिन अंडमान सागर के चारों ओर एक विस्तृत चक्कर लगाते हुए वापस दक्षिणी थाई द्वीप पर उतर गया।
विमानन कंपनी और एयरपोर्ट अधिकारियों की तरफ से यह बताया गया कि थाईलैंड के फुकेत से भारत की राजधानी नई दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को शुक्रवार को विमान में बम की धमकी मिली और उसे एक थाई द्वीप पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। थाईलैंड एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि आपातकालीन योजनाओं के अनुसार, फ्लाइट AI 379 के सभी 156 यात्रियों को विमान से बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद पूरे विमान की बारीक जांच की गई। राहत वाली बात यह रही कि विमान से कोई भी संदिग्ध चीज अब तक बरामद नहीं हुई है। अब यात्रियों के सामान और उनकी पृष्ठभूमि की भी जांच की जा रही है।