मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या मामले की आरोपी राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को पुलिस यूपी के गाजीपुर में गिरफ्तार करने के बाद आज मंगलवार को पटना लेकर आई है। कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 630 बजे चार सदस्यीय टीम सोनम को गाजीपुर से पुलिस पटना लेकर पहुंची। उसे गाजीपुर से पटना के रास्ते शिलांग ले जाया जा रहा है। कुछ देर बाद पटना एयरपोर्ट से पुलिस उसे गुवाहाटी ले जाएगी। फिलहाल सोनम को पटना के फुलवारीशरीफ थाने में रखा गया है। यहीं पर मेघालय पुलिस की टीम भी आराम कर रही है। जानकारी मिली है कि अब मेघालय पुलिस फ्लाइट से सोनम को पटना से गुवाहाटी लेकर जाएगी।
हनीमून पर शिलांग गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या और पत्नी सोनम के लापता होने के मामले ने बीते दिन चौंकाने वाला मोड़ लिया। कल यूपी के गाजीपुर में अचानक सोनम पुलिस को एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली गई। जिस सोनम की तलाश के लिए सीबीआई जांच की मांग की जा रही थी, पूछताछ में पता चला कि उसी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करा दी। फिलहाल राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को कड़ी सुरक्षा के बीच पटना के फुलवारीशरीफ थाने में रखा गया है। पुलिस ने उससे पूछताछ की भी कोशिश की है लेकिन उसने चुप्पी साध रखी है। सुरक्षा के बीच सोनम को थाना परिसर स्थित अनुसंधान कक्ष में रखा गया है। यहां वह चुपचाप कुर्सी पर बैठकर टेबल पर सिर रखकर सोती दिखी। सोनम पूरी तरह से खामोश है। न वह किसी से बात कर रही है। थाना में मौजूद पुलिस अधिकारी ने उसे चाय और नाश्ता भिजवाया, लेकिन उसने अब तक कुछ भी नहीं खाया है।
पुलिस के अनुसार सोनम ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। रविवार रात उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर बदहवास हालत में पहुंची सोनम ने ढाबा मालिक के फोन से अपने भाई गोविंद से बात की। गोविंद ने ढाबा मालिक से पुलिस की मदद लेने को कहा। राजा और सोनम उर्फ बिट्टी रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई थी। मेघालय पुलिस के अनुसार सोनम ने प्रेमी राज कुशवाहा साथ रहने के लिए यह षड्यंत्र रचा। गाजीपुर पहुंची मेघालय पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर सोनम को शिलांग ले जा रही है।