प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। इस बार वे 20 जून को बिहार दौरा करेंगे। इस दिन प्रधानमंत्री देशरत्न राजेन्द्र प्रसाद की धरती सिवान में चुनावी बिगुल बजाएंगे। सीवान में पीएम मोदी कई सौगात भी देंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। बीते तीन महीने में प्रधान मंत्री का यह तीसरा बिहार दौरा होगा। इससे पहले पीएम 29 और 30 मई को बिहार के दौरे पर रहे थे जब उन्होंने पटना में रोड शो और फिर उसके अगले दिन बिक्रमगंज में एक जनसभा किया था। बिहार में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी को लेकर प्रधान मंत्री का लगातार बिहार में दौरा हो रहा है।
सिवान भाजपा के जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने बताया कि 20 जून को प्रधानमंत्री सिवान शहर के पास जसौली गांव में एक विशाल सभा को संबोधित करेंगे। उनके संभावित दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। प्रधानमंत्री के दूसरी बार बिहार दौरा का कार्यक्रम तय होने से बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं। खासकर सारण प्रमंडल अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों के संभावित उम्मीदवार और कार्यकर्ता पीएम के कार्यक्रम को लेकर अभी से गांव—गांव घूमकर लोगों से संपर्क करने में जुट गए हैं।
अपने अपने इलाके में सक्रिय हुए भाजपा नेता
सिवान भाजपा सूत्रों के अनुसार विधानसभा चुनाव में पार्टी के संभावित उम्मीदवार अपने इलाके में कार्यक्रम तय कराने में लगे हैं। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को पचरुखी प्रखंड के जसौली में तय किया गया है। यह बड़हरिया विधानसभा क्षंत्र अंतर्गत आता है। वहीं कुछ भाजपा नेता सिवान सदर विधानसभा के ओरमा में पीएम का कार्यक्रम स्थल बनाने की बात कर रहे हैं। लेकिन चूंकि प्रधानमंत्री का ओरमा में पहले भी कार्यक्रम हो चुका है, इसलिए ज्यादा संभावना है कि यह जसौली में ही हो।