प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दो दिवसीय बिहार यात्रा की समाप्ति के बाद कानपुर रवाना होते समय आज पटना हवाई अड्डे पर आईपीएल की नई सनसनी और बिहार के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात की। वैभव के साथ उसके माता—पिता भी मौजूद थे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने 14 साल के इस युवा बिहारी क्रिकेटर की खूब तारीफ की और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। आईपीएल के 18वें सीजन में बल्ले से धूम मचाने वाले बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात की तस्वीरों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी शेयर की। कुछ तस्वीरें तो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
कड़ी मेहनत से मिली सफलता
अपने आधिकारिक एक्स प्लेटफार्म पर शेयर तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी इस युवा खिलाड़ी के हाथ को पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। तस्वीरों के कैप्शन में पीएम मोदी ने लिखा है, ‘पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात हुई। उनके क्रिकेट कौशल की पूरे देश में सराहना हो रही है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी तरफ से शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री ने 14 वर्षीय क्रिकेटर के क्रिकेट कौशल की पूरे देश में प्रशंसा की।’ इस महीने की शुरुआत में भी पीएम मोदी ने वैभव की सफलता को कड़ी मेहनत से जोड़ा था। सातवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने कहा था कि बिहार के इस युवा खिलाड़ी ने कम उम्र में बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। मोदी ने कहा, “वैभव के प्रदर्शन के पीछे कड़ी मेहनत है। उन्होंने अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न स्तरों पर कई मैच खेले हैं।”
खास मौके पर वैभव के माता-पिता भी रहे मौजूद
पीएम मोदी के साथ हुई इस खास मुलाकात में बिहारी क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी के साथ उनके पिता संजीव सूर्यवंशी और माता भी उनके साथ मौजूद रहे। विदित हो कि क्रिकेट में आज वैभव जो कुछ भी है, उसके पीछे उनके माता—पिता का ही अथक प्रयास बड़ा कारण है। यह बात युवा बल्ले भी स्वीकारता है। दोनों दिग्गजों की मुलाकात बिहार की राजधानी पटना स्थित जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर हुई जहां पीएम मोदी ने उनके साथ कुछ महत्वपूर्ण पल बिताए। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जितना अधिक कोई खिलाड़ी खेलता है, उतना ही वह बेहतर बनता है। उन्होंने एनडीए सरकार की नीतियों का जिक्र करते हुए बताया कि खेलों को बढ़ावा देना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।