गया का विश्वप्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 17 सितंबर से शुरू हो रहा है। इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शनिवार को गया पहुंच मेले की तैयारियों का जायजा लिया और इस दौरान उन्होंने घुघरीटांड बायपास से बिष्णुपद मंदिर तक पहुंचने वाले पाथ वे का उद्घाटन किया। पितृपक्ष मेला के दौरान देश-विदेश से लाखों की संख्या में हिंदू सनातन धर्मावलंबी यहां आते हैं। इसबार गया के सारे होटल पहले ही एडवांस में बुक हो गए हैं। अनुमान है कि इस वर्ष करीब 15 से 20 लाख लोग यहां पितरों का पिंडदान, तर्पण करने पधारेंगे।
गया के सारे होटल फुल, CM ने लिया जायजा
इसे लेकर मुख्यमंत्री ने पितृपक्ष मेला के दौरान की जा रही तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया। वे विष्णुपद मंदिर भी पहुंचे और वहां गर्भगृह में उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने समाहरणालय पहुंच अधिकारियों के साथ मेला की तैयारियों की समीक्षा की। आज जिस विष्णुपद पाथ वे का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया, उसके चालू हो जाने से पितृपक्ष में श्रद्धालुओ को बेहतर सुविधा मिलेगी। इससे श्रद्धालुओं को जाम से मुक्ति मिलेगी।
होटलों में केवल शाकाहारी भोजन, नॉनवेज पर रोक
विष्णुपद पाथ वे 450 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा है। इसके चालू होने से अब बायपास से सीधे श्रद्धालु मंदिर तक बिना जाम में फंसे आसानी से पहुंच जायेंगे। पहले रास्ता संकीर्ण होने की वजह से तीर्थयात्रियों को काफी परेशानी होती थी, लेकिन अब इससे उन्हें मुक्ति मिलेगी। उधर गया के होटल एसोसिएशन ने घोषणा की है कि पितृपक्ष के 17 दिनों तक चलने वाले मेले के दौरान गया जी के सभी होटलों में केवल शाकाहारी भोजन ही परोसे जायेंगे। नॉनवेज खाना पर मेला अवधि के दौरान पूरी तरह रोक रहेगी।