4 मई रविवार को नीट यूजी परीक्षा आयोजित होने वाली है। बिहार पुलिस ने नीट-स्नातक परीक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है। पुलिस ने छात्रों और अभिभावकों को अफवाहों से सावधान रहने को कहा है। साइबर जालसाज प्रश्नपत्र देने का लालच दे सकते हैं। सोशल मीडिया पर गलत सूचनाएं फैलाई जा सकती हैं। पुलिस ने ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। इसबीच परीक्षा से ठीक पहले NTA ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार के 15 टेलिग्राम और इंस्टाग्राम चैनलों को बंद करने की बात कही है। इन सभी चैनलों पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। परीक्षा कल यानी 4 मई को आयोजित होने वाली है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने राज्य के 35 जिलों में 125 से अधिक एग्जाम सेंटर बनाए हैं।
अलर्ट मोड में EOU और बिहार पुलिस
बताया जाता है कि नीट यूजी परीक्षा 2025 में 24 घंटे से भी कम का वक्त बचा है। NTA ने बड़ा एक्शन लेते हुए बिहार के 15 टेलीग्राम और इंस्टाग्राम चैनलों को बंद कर कार्रवाई करने की बात कही है। एनटीए ने गलत सूचना देने वाले बिहार के 15 टेलीग्राम और इंस्टाग्राम चैनलों को साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर को ब्लॉक कर कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है। नीट यूजी परीक्षा 2025 में बिहार से 1.19 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। एनटीए ने छात्रों को जारी किए गए एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देश का अच्छी तरह से पढ़ने की सलाह दी है। परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र में फोटो चिपकाना है। इसके अलावा एक और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आना है. इसे अटेंडेंस शीट पर चिपकाना होगा।
छात्रों-अभिभावकों के लिए एडवाइजरी
इधर बिहार पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि जनता को सलाह दी जाती है कि वे 4 मई को होने वाली NEET (स्नातक)-2025 में उत्तर पुस्तिकाएं और प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने का लालच देकर साइबर जालसाजों द्वारा दी जा रही गलत सूचनाओं और धोखाधड़ी वाले फोन कॉल का शिकार न बनें। यह भी कहा गया है कि अगर, ऐसा कुछ होता है तो इसकी जानकारी ईओयू ने मोबाइल/वाट्सऐप नंबर 8544428404 और ईमेल आईडी [email protected] पर शेयर करें। पुलिस को यह भी आशंका है कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर अफवाहें फैला सकते हैं। वे परीक्षा की सच्चाई को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं। पुलिस ने लोगों से कहा है कि अगर उन्हें कोई गलत सूचना मिलती है तो वे तुरंत पुलिस को बताएं।