नवादा : बिहार-झारखंड सीमा पर जिले के रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली समेकित जांच चौकी पर उत्पाद पुलिस ने पुलिस लोगो लगा एक स्कॉर्पियो से पांच बोतल शराब बरामद किया। स्कॉर्पियो में सवार आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि प्रेस, पुलिस, एंबुलेंस, बिहार सरकार, भारत सरकार तथा राजनितिक पार्टी के झंडा समेत अन्य प्रकार के लोगो लिखकर कुछ लोग जांच चौकी पर आकर अपना धौंस दिखाते है। जांच चौकी पर तैनात उत्पाद कर्मी अपने कर्तव्यों के पालन करने से पीछे नहीं हटते हैं। शराब के साथ जब्त काली रंग की स्कॉर्पियो और उसपर पुलिस का लोगो इसी प्रकार के धौंस का उदाहरण है। जांच के दौरान जब्त स्कॉर्पियो में सवार कोई भी व्यक्ति पुलिस कर्मी नहीं था।
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्यनिषेध को लेकर समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआई राजेश कुमार पटेल के नेतृत्व में उत्पाद बलों के सहयोग से झारखंड की ओर से आनेवाली प्रत्येक वाहनों की सघन जांच की जाती है। जांच के क्रम में उत्पाद एसआई प्रवीण कुमार ने एक काले रंग की स्कॉर्पियो संख्या-बीआर-01एचई/7667 से पांच बोतल विदेशी शराब बरामद किया। जब्त शराब में इंपीरियल ब्लू 750 एमएल का दो बोतल, रॉयल चैलेंज 750 एमएल का दो बोतल एवं रॉयल स्टैग 375 एमएल का एक बोतल शामिल है।स्कॉर्पियो में सवार कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार लोगों की पहचान पटना जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के करणपुरा निवासी ललन सिंह के पुत्र आशीष कुमार सिंह,बैरिया निवासी संजय कुमार के पुत्र आशीष रंजन,मोसाई मठ निवासी राजदेव सिंह के पुत्र धनंजय कुमार,बैरिया निवासी विनोद मिस्त्री के पुत्र मुन्ना कुमार,मोसाई मठ निवासी योगेन्द्र प्रसाद के पुत्र बब्लू कुमार,बैरिया निवासी वकिन राय के पुत्र रवि कुमार,चकबरिया निवासी सुधीर सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार एवं कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चिड़ैयाटांड़ निवासी रामजतन सिंह के पुत्र रंजीत कुमार के रूप में हुई है।गिरफ्तार लोगों द्वारा बताया गया कि वे पार्टी करने कोडरमा गए थे एवं लौटने के क्रम में उन्होंने शराब खरीदकर वाहन में रखकर अपने उपयोग के लिए घर जा रहे थे।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब एवं स्कॉर्पियो के अलावे गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सभी गिरफ्तार लोगों को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मौके पर उत्पाद एएसआई सौरभ कुमार,उत्पाद सिपाही एवं गृहरक्षक के जवान मौजूद थे। बता दें इसके पूर्व नेमदारगंज थाना क्षेत्र के मस्तानगंज गांव के पैक्स अध्यक्ष पवन यादव के अर्चना नामक बस से कोलकाता से माखर लाये जा रहे अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
भईया जी की रिपोर्ट