पटना से जमुई जाने के क्रम में नालंदा में भाजपा की विधायक और मशहूर ओलंपिक निशानेबाज श्रेयसी सिंह तब बाल—बाल बच गईं, जब बीती देर शाम को उनकी कार को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। यह हादसा नालंदा जिले के बिंदा थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग पर जहाना गांव के पास हुई। इस टक्कर में विधायक श्रेयसी सिंह को तो कोई चोट नहीं लगी, लेकिन उनके दो बॉडीगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। श्रेयसी सिंह जमुई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की विधायक हैं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जख्मी अंगरक्षकों को उन्होंने गाड़ी से बाहर निकाला। इसके बाद उन्होंने इस हादसे की सूचना बिंद थाने को दी गई।
पुलिस ने विधायक की गाड़ी के साथ चल रही अन्य गाड़ियों में सवार लोगों और ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया। घायलों की पहचान विधायक श्रेयसी सिंह के अंगरक्षक गोलू कुमार सिंह और रेपन कुमार के रूप में हुई है। विधायक श्रेयसी सिंह खुद अस्पताल में रहकर दोनों अंगरक्षकों की देखभाल करती रहीं और डॉक्टरों से उनके इलाज को लेकर जानकारी लेती रहीं। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों जख्मी बॉडीगार्ड को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर एम्बुलेंस से जमुई भेज दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विधायक श्रेयसी सिंह पटना से अपने विधानसभा क्षेत्र जमुई जा रही थीं, जब जहाना मोड़ के पास यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि जख्मी बॉडीगार्ड एस्कॉर्ट वाहन में सवार थे। हादसे में 3 अन्य लोगों को भी चोटें आईं हैंं। सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, विधायक खुद भी अस्पताल में मौजूद हैं। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। बिंद थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जल्द ही ट्रैक्टर को जब्त कर लिया जाएगा।