पटना: बिहार सांस्कृतिक विद्यापीठ परिसर में सोमवार को आयोजित वसंत पंचमी के मुख्य समारोह में बिहार सरकार के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मां शारदे की पूजा-अर्चना के बाद कहा कि किसी भी व्यक्ति या संस्था की कृपा तभी फलित होगी, जब हमारे ऊपर मां शारदे की कृपा होगी, क्योंकि मां सरस्वती की कृपा सर्वोपरि होती है। उन्होंने कहा कि बिहार सांस्कृतिक विद्यापीठ द्वारा विद्या की देवी सरस्वती का पूजन कार्यक्रम आयोजित करना सुखद है। नई पीढ़ी के बच्चे प्रतिभाशाली विद्यार्थी के रूप में यहां से ख्याति पाएं, यही कामना है। इस अवसर पर मंत्री ने गायिका रिया को प्रतीक—चिह्न व शॉल आदि देकर सम्मानित किया।
बिहार सांस्कृतिक विद्यापीठ के कुलपति तथा भारत साधु समाज के महामंत्री स्वामी केशवानंद जी ने कहा कि विद्यापीठ द्वारा प्रतिवर्ष वसंत पंचमी का आयोजन भव्य तरीके से किया जाता है, क्योंकि इस दिन का एक सुखद संयोग है कि इसी पावन दिन पर इस संस्था की स्थापना हुई थी। यह सच है कि बिहार सांस्कृतिक विद्यापीठ में कुछ समय से अवरोध उत्पन्न हो गया है, जिससे बच्चों के शिक्षण का कार्य रुका हुआ है। लेकिन हम विधिसम्मत तरीके से सारी प्रक्रियाओं को पूरी करते हुए आगे बढ़ रहे हैं और शीघ्र ही इस संस्था में फिर से वैदिक शिक्षा समेत मूल्य आधारित शिक्षण प्रणाली के साथ शिक्षण कार्य आरंभ होगा।
भाजपा के संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया ने कहा कि विद्या की देवी से हमें यही प्रार्थना करनी चाहिए कि हमारा जो भी कार्य हो, वह राष्ट्र हित के भाव से हो। झारखंड उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रविरंजन सिन्हा ने कहा कि भारत एकमात्र देश है, जहां के लोग विद्या की देवी की पूजा करते हैं। पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि हमारे अंदर जो ब्रह्म विराजमान हैं, उसकी अनुभूति करना ही सही विद्या की प्राप्ति है। इससे पूर्व श्रीराम कर्मभूमि न्यास के अध्यक्ष कृष्णकांत ओझा ने स्वागत संबोधन किया। पूर्व आईएएस अधिकारी जियालाल आर्य, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. शीला शर्मा, पटना वि.वि. की प्रो. सुनिता राय, युवा नेता राहुल शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
वसंत पंचमी के अवसर पर प्रसिद्ध संस्कृतिकर्मी तथा भाजपा कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था, जिसमें बाल गायक रौनक, शिव जी व गायिका रिया के मां शारदे व प्रभु राम के भजन, मिथिला गीत व अन्य लोक गायन से समारोह की चमक बढ़ गई। मंच संचालन प्रशांत रंजन ने किया। इस अवसर प्रख्यात चिकित्सक पद्मश्री डॉ. आरएन सिंह, नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. डीएन अकेला, उच्च न्यायालय में अधिकारी संजय कुमार, शिक्षाविद् गुणानंद सदा, गिरिजा शंकर शर्मा, श्यामनंनद प्रसाद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।