उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में केदारनाथ जा रहे एक हेलीकॉप्टर की हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराने की खबर है। वाकया बडासू क्षेत्र का है जहां केदारनाथ के लिए उड़ान भर रहा एक हेलीकॉप्टर अचानक तकनीकी खराबी के चलते बीच सड़क लैंड हुआ। हेलीकॉप्टर श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ धाम की ओर जा रहा था लेकिन रास्ते में आपात स्थिति के कारण पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए उसे बडासू के पास हाईवे पर सुरक्षित उतारा। हेलीकॉप्टर के हाईवे पर लैंड करते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। प्रशासन की तरफ से हेलीकॉप्टर सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।
यह हेलीकॉप्टर क्रिस्टल एविएशन कंपनी का बताया जाता है जो केदारनाथ के लिए वायु सेवा देता है। मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार की सुबह इस हेलीकॉप्टर ने बड़ासु हेलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी। टेकऑफ होते ही हेलीकाप्टर में तकनीकी खामी आने के बाद इसे सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। हेलीकॉप्टर में पांच यात्री, पायलट और सह पायलट सवार थे। आपात लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर के सह पायलट को हल्की चोट लगने की सूचना है।
सीईओ यूकाडा सोनिका ने जानकारी दी कि क्रिस्टल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के हेलीकॉप्टर ने यात्रियों को लेकर सिरसी से उड़ान भरते समय हेलीपैड के अलावा सड़क पर एहतियातन लैंडिंग की।
इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। डीजीसीए को सारे मामले के बारे मेंं सूचित कर दिया गया है। बताया गया कि श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सेवा तय कार्यक्रम के अनुसार सामान्य चल रहा है। विदित हो कि पिछले महीने भी केदारनाथ धाम में लैंडिंग के समय एक हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हेलीकॉप्टर एंबुलेंस ऋषिकेश एम्स का था, जो कि ऋषिकेश से केदारनाथ जा रहा था। वहीं बीते आठ मई को ही गंगोत्री धाम जा रहा एक हेलीकॉप्टर गंगनानी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस घटना में पांच महिलाओं समेत छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।