बिहार में जारी जमीन सर्वे के बीच शिवहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसमें पुश्तैनी जमीन के लिए एक बेटे ने अपने ही बाप की सुपारी देकर हत्या करवा दी। वाकया तरियानी छपरा थाने के विशंभरपुर गांव की है। यहां के श्याम नंदन तिवारी की हत्या जनवरी माह में हुई थी। अब पुलिस ने खुलासा किया है कि उनकी हत्या उनके ही बेटे मुंद्रिका तिवारी ने करवाई थी। पुलिस ने हत्या में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि पैतृक संपत्ति को लेकर पिता-पुत्र के बीच काफी अरसे से विवाद चल रहा था। 30 जनवरी को मुन्ना तिवारी ने पैसे देकर भाड़े के अपराधियों से अपने पिता श्याम नंदन तिवारी की हत्या करवा दी थी। फिलहाल पिता की हत्या करवाने वाला बेटा मुंद्रिका तिवारी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार 30 जनवरी को तरियानी छपरा थाने को सूचना मिली थी कि विशंभरपुर पुल के पास एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि इस घटना को तरियानी छपरा के बैजनाथपुर निवासी शूटर बृजेश कुमार ने अंजाम दिया है। पुलिस ने जाल बिछाकर शूटर बृजेश को एक देशी पिस्तौल और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। शूटर बृजेश ने पूछताछ में खुलासा किया कि मृतक श्याम नंदन तिवारी के बेटे मुंद्रिका तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने जमीन के विवाद में यह हत्या करवाई थी। पता चला कि पुश्तैनी संपत्ति को बेचने को लेकर पिता और पुत्र के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था।
शिवहर के एसपी ने इस सनसनीखेज मर्डर का पर्दाफाश करते हुए बताया कि मामले की जांच के लिए शिवहर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था। टीम ने तकनीकी और वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर जांच की। घटनास्थल के आसपास मौजूद मोबाइल नंबरों की जांच में पता चला कि जहां इस हत्या को अंजाम दिया गया, वहां एक संदिग्ध नंबर एक्टिवेट था। यह नंबर शिवहर जिले के ही बैजनाथपुर निवासी कुख्यात शूटर बृजेश कुमार का निकला। इसके बाद पुलिस ने शूटर को धर दबोचा और उसने पुलिसिया पूछताछ में इस सारे हत्याकांड पर से पर्दा उठा दिया। बृजेश कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने अभिषेक कुमार को भी गिरफ्तार किया। अभिषेक कुमार ने हत्या में इस्तेमाल की गई बुलेट मोटरसाइकिल दी थी। पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है।