शिवहर में डीजे की तेज आवाज से एक 15 वर्षीया बच्ची को हार्ट अटैक आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। वाकया रसीदपुर गांव का है जहां बीती रात एक शादी समारोह के दौरान डीजे की तेज आवाज से 15 वर्षीय बच्ची पिंकी कुमारी को हार्ट अटैक आ गया। प्रमोद साह की पुत्री पिंकी अपने घर के बाहर बारात की शोभायात्रा देखने गई थी। बताया जाता है कि बुधवार देर रात करीब 11 बजे पड़ोसी सोनफी साह के पोते की शादी का मटकोर पूजा का कार्यक्रम था। इस दौरान डीजे रथ के साथ शोभायात्रा निकाली गई थी। पिंकी अपने परिजनों के साथ घर के बाहर शोभा यात्रा देखने निकली थी। वहां बारात में शामिल डीजे की तेज आवाज से अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़ी। परिजन तुरंत बच्ची को लेकर सदर अस्पताल शिवहर पहुंचे। लेकिन वहां उसने दम तोड़ दिया।
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने समय पर इलाज शुरू नहीं किया जिससे बच्ची को बचाया नहीं जा सका। बच्ची के चाचा मोतीलाल साह ने बताया कि बच्ची करीब 1 घंटे तक तड़पती रही, लेकिन उसे बचाने का कोई गंभीर प्रयास नहीं किया गया। बच्ची की मौत के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी। बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में जमा हो गए और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आशीष कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
घटना की सूचना मिलते ही शिवहर नगर परिषद सभापति राजन नंदन सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा, “यह साफ तौर पर अस्पताल प्रशासन की लापरवाही है। मैं खुद जिला पदाधिकारी से मिलकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करूंगा।”
सूचना मिलते ही शिवहर थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर सीसीटीवी फुटेज की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।