बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों बिहार दौरे पर हैं। वे हनुमंत कथा कहने के लिए गोपालगंज के भोरे आए हुए हैं। वहां वे 10 मार्च तक कथा कहेंगे। लेकिन उनके बिहार दौरे का संयोग कुछ ऐसा है कि चाहे—अनचाहे उनके यहां होने मात्र से सियासी तूफान भी मचना शुरू हो गया है। इस चुनावी वर्ष में बाबा बागेश्वर के बिहार दौरे पर विपक्ष ने हमलावर होते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग सरकार से की है। राजद के विधायक मुकेश रोशन ने बिहार सरकार से बाबा बागेश्वर को अविलंब गिरफ्तार करने को कहा है। उनके इस बयान के बाद भाजपा के नेताओं ने भी मोरचा खोलते हुए विपक्ष पर चौतरफा हमला किया। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने जहां राजद विधायक मुकेश रोशन को मानसिक समस्या से ग्रस्त बता दिया वहीं भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि यह बाबर का नहीं, रघुवर का देश है। यहां सनातन संस्कृति है, जिसे दिक्कत है वह कहीं और चला जाए।
क्या कहा राजद विधायक मुकेश रोशन ने
आज शुक्रवार को आरजेडी के विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि बाबा बागेश्वर को गिरफ्तार किया जाए। चुनावी साल में तरह-तरह के बाबाओं का बिहार दौरा हो रहा है। इस पर रोक लगे। समाज में लोग तनाव और जातीय उन्माद फैलाना चाहते हैं। यह बीजेपी की चाल है। चुनावी साल में बाबा बागेश्वर और श्री श्री रविशंकर के अलावा मोहन भागवत बिहार में हैं। मुख्यमंत्री ध्यान दें। इनके बिहार आने पर रोक लगे। मुकेश रोशन ने कहा कि बीजेपी बिहार में इन लोगों के जरिए जातीय उन्माद फैलाना चाहती है।
बिहार में विपक्षी नेताओं की जीभ 56 इंच की : मनोज तिवारी
उधर राजद विधायक की डिमांड पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बाबा बागेश्वर और सनातन धर्म को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि बाबा बागेश्वर सिर्फ सनातन का प्रचार करते हैं, न कि चुनाव का प्रचार कर रहे। मनोज तिवारी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग बाबा के प्रवचन और सनातन का विरोध करते हैं, उन्हें मानसिक समस्या है। मनोज तिवारी ने तेजस्वी यादव के ‘ताड़ी बैन हटाने’ के बयान पर भी पलटवार किया और विपक्षी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं का 56 इंच का सीना है, जबकि बाकी नेताओं की सिर्फ 56 इंच की जीभ है।
बचौल का मुकेश रोशन को जवाब, बाबर नहीं रघुवर का देश
बिहार में बीजेपी के फायरब्रांड नेता और विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि यह बाबर का नहीं रघुवर का देश है। यहां सनातन संस्कृति है। हिंदू राष्ट्र की क्रांति बिहार की धरती से ही होगी। बाबा बागेश्वर इसी मिशन को लेकर बिहार आए हैं। उन्होंने कहा है कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है। उनके बयान का बीजेपी ने पूरा समर्थन किया है। अगर इसमें किसी को दिक्कत है तो वह अपनी जगह कहीं और तलाश ले। भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की आवाज बिहार से ही उठेगी। उधर जदयू कोटे से मंत्री श्रवण कुमार से बाबा बागेश्वर के बयान पर प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। उन्होंने सिर्फ इतना कहा, शुक्रिया। बता दें कि बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथा के लिए गोपालगंज आए हैं। यहां उन्होंने कहा कि हम किसी पार्टी के प्रचारक नहीं हैं, बल्कि हम हिंदुत्व के प्रचारक हैं। अगर बिहार आने से हमें रोका, तो हम यहीं पर अपना मठ बनाएंगे।