पटना: सिने सोसायटी, पटना और हाउस ऑफ़ वेरायटी के संयुक्त आयोजन “चार्ली चैप्लिन उत्सव” के दूसरे दिन फ़िल्म “द किड” प्रदर्शित की गई। इसके पहले डॉ० विमलेन्दु ने दर्शकों को “हारलेक्विनेड” और थिएटर ऑफ़ एब्ज़र्ड के बारे में बताया और फिर फिल्मों के प्रसिद्ध माइक्रो एनालिस्ट प्रो. जयमंगल देव ने रॉम-कॉम और ड्रामेडी में फर्क बताया और कहा कि चैप्लिन अपने समय से बहुत आगे के कलाकार थे। सिने सोसायटी, पटना अपनी पचासवीं जयंती मना रही है और इसमें हाउस ऑफ़ वेरायटी का भरपूर सहयोग है। युवा वर्ग इस उत्सव में बढ़ चढ़कर भाग ले रहा है जो कि बेहद सुखद है।
सिने सोसायटी के सहायक सचिव प्रशांत रंजन ने बताया, चैप्लिन उत्सव के अंतिम दिन यानी शुक्रवार चैप्लिन के जीवन पर बनी बायोपिक “द चैप्लिन” दिखाई जाएगी। पुंज प्रकाश ने जानकारी दी कि सीखने के लिए बहुत कुछ है चैप्लिन के सिनेमा से और इस आयोजन में सभी सिने प्रेमियों के लिए प्रवेश निःशुल्क है।