चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने आज सोमवार को पटना के बापू भवन में प्रशांत किशोर की मौजूदगी में जनसुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। मनीष कश्यप इससे पहले भाजपा में थे लेकिन पार्टी से नाराज होकर उन्होंने उसे छोड़ दिया था। इस मौके पर जनसुराज के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती और वरिष्ठ नेता वाईवी गिरी भी मौजूद थे। चर्चा है कि मनीष कश्यप जनसुराज के टिकट पर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में चनपटिया विस क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं। प्रशांत किशोर ने जन सुराज के डिजिटल योद्धा समागम में मनीष कश्यप का पार्टी में स्वागत किया। मनीष कश्यप ने भी अपने अनोखे अंदाज में कहा कि हम भाजपा में 13 महीने थे, लेकिन बिहार की सच्चाई किसी से छिपी नहीं है। यहां लूट मची है। बिहार को सुरक्षित करने के लिए जन सुराज की सरकार बनाना जरूरी है।
इस मौके पर प्रशांत किशोर ने कहा कि हम मनीष कश्यप को सिर्फ एक यू-ट्यूबर के रूप में नहीं, बल्कि बिहार की कुव्यवस्था से लड़ने वाले जुझारू व्यक्ति के तौर पर जानते हैं। हमें भरोसा है कि वह समाज में व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई में सक्रिय रूप से हिस्सा लेंगे। जन सुराज में शामिल होने के दौरान मनीष कश्यप काफी भावुक नजर आए और कहा कि, मेरे पास शब्द नहीं है, कुछ नहीं बोल पा रहा हूं। जानकारी के मुताबिक, मनीष कश्यप बिहार की चनपटिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा भी किया था।
मनीष ने यह भी कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव बिहार की किस्मत बदलने वाला चुनाव होगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, “प्रशांत किशोर को एक मौका दीजिए, हम दावे के साथ कह सकते हैं कि आने वाले पांच साल बिहार के युवाओं, किसानों और आम लोगों के होंगे.”उन्होंने इससे पहले सोशल मीडिया पर प्रशांत किशोर और पार्टी अध्यक्ष उदय सिंह के साथ तस्वीर साझा कर अपने जुड़ाव की घोषणा की थी।