PM मोदी ने आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में डल झील के किनारे बच्चे—बच्चियों संग योग किया। इससे पहले पीएम मोदी ने शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में आयोजित समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कश्मीरी बच्चियों के साथ सेल्फी ली जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। उन्होंने वहां काफी देर तक बच्चों से बातें भी की। इसके बाद वे आम स्थानीय लोगों से मिलते और सेल्फियां क्लिक कराते दिखे। यह दृश्य कश्मीर के एक नए और उर्जावान दौर का एहसास करा रहा था।
कश्मीरियों को योग की शक्ति से कराया रु-ब-रु
इस मौके पर बोलते हुए पीएम मोदी ने योग के महत्व को समझाया और कहा कि योग ने लोगों को यह महसूस कराने में मदद की है कि उनका कल्याण उनके आसपास की दुनिया के कल्याण से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि दुनिया योग को वैश्विक भलाई के एक शक्तिशाली माध्यम के रूप में देख रही है। योग हमें अतीत के बोझ के बिना वर्तमान क्षण में जीने में मदद करता है।
लोगों में पीएम संग बातचीत और सेल्फी लेने की होड़
इससे पहले पीएम ने श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र (SKICC) में योग सत्र का नेतृत्व किया। योग करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीरी महिलाओं के साथ फोटो क्लिक की और इन्हे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। तस्वीरों में पीएम मोदी के साथ कश्मीरी महिलाएं काफी खुश नजर आ रही हैं। अंत में पीएम ने इस मौके पर कहा कि आज कश्मीर की धरती से मैं दुनिया भर के सभी लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देता हूं।