पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए कानपुर के व्यवसायी शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या ने आज बुधवार को अपने पति की मौत का ‘बदला’ लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय सेना को धन्यवाद दिया। उनकी यह प्रतिक्रिया पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pok) में आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद आई है। वहीं पहलगाम हमले में अपने पति संतोष जगदाले को खोने वाली महाराष्ट्र की प्रगति जगदाले ने कहा कि “इस ऑपरेशन का नाम सुनकर, मेरी आंखों में आंसू आए गए। मैं ईमानदारी से सरकार को धन्यवाद देती हूं…”।
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें 26 लोग मारे गए थे। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे जिनमें कानुपर के शुभम द्विवेदी, हरियाणा के ले.कैप्टन विनय नरवाल समेत विभिन्न राज्यों के कई मासूम लोग शामिल थे। शुभम की पत्नी ऐशान्या ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री मोदी, मंत्रियों और वायुसेना और सेना प्रमुख जनरल सहित सशस्त्र बलों के प्रमुखों को मेरे पति की मौत का बदला लेने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। मुझे और मेरे पूरे परिवार को प्रधानमंत्री मोदी और हमारे सशस्त्र बलों पर पूरा भरोसा था और जिस तरह से उन्होंने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमले किए, उससे हमारा भरोसा और मजबूत हुआ है।”
ऐशान्या ने आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए जाने के ऑपरेशन को ‘सिंदूर’ नाम दिए जाने को भी सराहा और कहा कि यह पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति प्रधानमंत्री मोदी के स्नेह को दर्शाता है और इसने हमारे बीच विश्वास जगाया है कि वह हमारे साथ खड़े हैं। वहीं, पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले भारतीय नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर खुशी जाहिर की है। विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने कहा कि जब ये आतंकी घटना हुई तब मीडिया ने मुझसे पूछा था कि आप सरकार से क्या चाहते हैं? मेरा एक सटीक जवाब था कि मुझे भारत सरकार पर भरोसा है और वो अपना काम कर रही है, मेरा जवाब यही था। भारत सरकार ने आज वो काम करके दिखाया। यह स्ट्राइक आतंकियों के ज़ेहन में गूंजती रहेगी और वे दोबारा पहलगाम जैसी कायराना हरकत करने से पहले 100 बार सोचेंगे।
पहलगाम आतंकवादी हमले में अपने पति संतोष जगदाले को खोने वाली प्रगति जगदाले ने बताया कि आखिर जब उन्हें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में पता चला तो उनका पहला रिएक्शन क्या था। जगदाले ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर के जरिये पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने हमारी भावनाओं को समझा। आतंकवादियों ने हमारा सिंदूर मिटाया, लेकिन आज मैं खुश हूं कि हमारे सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट किया।’