मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर वक्फ कानून के खिलाफ शनिवार को मधेपुरा में विशाल आक्रोश मार्च निकाला गया। विपक्ष के नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और वक्फ संशोधन बिल वापस लेने की मांग की। मार्च के बाद वक्फ संशोधन बिल के विरोध धरना प्रदर्शन हो रहा था। इसी दौरान जिस मंच पर नेतागण बैठे थे, वह अचानक टूट गया। इस हादसे में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं मधेपुरा से राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर, सीपीआई नेता प्रमोद प्रभाकर समेत कई लोग चोटिल हो गए। सभी को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
धरना प्रदर्शन के दौरान घटना
बताया जा रहा है कि वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ झिटकिया से मधेपुरा तक निकाले गए पांच किलोमीटर लंबे पैदल मार्च के समापन पर कलाभवन परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। अचानक मंच टूटने और नेताओं के धड़ाम से गिरने के कारण वहां अफरातफरी मच गई। इससे पहले वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। सैकड़ों की संख्या में लोगों का समूह प्रदर्शन स्थल पर उमड़ पड़ा। मंच पर विधायक प्रो. चंद्रशेखर के भाषण के बाद सीपीआई नेता प्रमोद प्रभाकर भाषण दे रहे थे। इसी दौरान भीड़ बढ़ने से भरभराकर कर मंच नीचे गिर गया। इससे वहां मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं को चोटें आई।
अधिक भीड़ से हुआ ऐसा
जानकारी के अनुसार वक्फ के मुद्दे पर आज सुबह 10 बजे झिटकिया से मार्च शुरू हुआ और मधेपुरा शहर तक केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शांतिपूर्ण रूप से बढ़ा। प्रदर्शनकारियों ने वक्फ कानून को वापस लेने की मांग की। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रदर्शन का उद्देश्य वक्फ संशोधन बिल के संभावित दुष्परिणामों के प्रति जनता को जागरूक करना और सरकार पर इसे वापस लेने का दबाव बनाना था। विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि अधिक भीड़ होने के कारण मंच टूट गया। सीपीआई नेता प्रमोद प्रभाकर को अंगूठे में चोट आई है। बाकी लोगों को हल्की चोटें आई है।