बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण में आज 122 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। खास बात यह कि आज हो रही दूसरे चरण की वोटिंग में पहले चरण की रिकॉर्ड वोटिंग से भी ज्यादा तेज मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार आज दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 31.38 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जबकि पहले फेज में इस समय तक 27.65 फीसदी ही वोटिंग हुई थी। आज सुबह से ही कई इलाकों में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं। महिलाएं और युवा भी लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। दिन चढ़ने के साथ ही मतदान प्रतिशत में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। दिन के 11 बजे तक 31.38 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं।
चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। सुरक्षा बलों को संवेदनशील और अति-संवेदनशील बूथों पर तैनात किया गया है। आयोग की ओर से जमीन से लेकर हवा तक निगरानी की जा रही है और ड्रोन कैमरों के जरिए भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। दूसरे चरण में जिन इलाकों में मतदान हो रहा है, उनमें कई विधानसभा क्षेत्र झारखंड, पश्चिम बंगाल और नेपाल की सीमाओं से सटे हुए हैं। ऐसे में बॉर्डर इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। अवैध गतिविधियों और बाहरी प्रभावों को रोकने के लिए एसएसबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमें लगातार गश्त कर रही हैं।
दूसरे फेज में गयाजी, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नवादा, भागलपुर, बांका, जमुई, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में वोटिंग जारी है। इन सभी जिलों से अब तक जो वोटिंग ट्रेंड की खबर आ रही है, उसके अनुसार शाम तक बिहार में वोटिंग के फाइनल आंकड़ों में पिछले सभी रिकार्ड टूटने की संभावना जताई जाने लगी है। चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 11 बजे तक सबसे अधिक किशनगंज जिले में 34.74 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं सबसे कम मधुबनी जिले में वोटिंग, मधुबनी जिले में सुबह 11 बजे तक 28.66 परसेंट वोटिंग का आंकड़ा सामने आया है।