बिहार विधानसभा के चौथे दिन आज बुधवार को भी सदन के बाहर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया। कांग्रेस सदस्यों ने बीपीएससी के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की है। कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि वो बीपीएससी के मुद्दे को सड़क से लेकर सदन तक उठा रहे हैं। यह मामला काफी बड़ा है। विपक्षी सदस्य ने दावा किया कि बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा में पेपर लीक हुआ था और सरकार छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। इसबीच आज सुबह 11 बजे के करीब विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई। विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कार्यवाही शुरू करने का निर्देश देते हुए कहा कि शुरू में अल्पसूचित प्रश्न लिए जाएंगे। इसके बाद विपक्षी राजद के विधायक मुकेश कुमार यादव ने विधानसभा में गंगा नदी में प्रदूषण का मुद्दा उठाया।
अभी 13 सीवरेज प्लांट, 32 और बनेंगे
विधायक मुकेश कुमार यादव ने विधानसभा में कहा कि पटना में गंगा काफी प्रदूषित है। कई गंदे नालों का पानी गंगा में जा रहा है। विधायक मुकेश यादव सदन में गंगाजल लेकर पहुंचे थे। सदन में उन्होंने गंगाजल दिखाते हुए कहा कि कमेटी बना कर इस जल की जांच करवाई जाए। इसपर विधानसभा अध्यक्ष ने मुकेश यादव से कहा कि बिना अनुमति कोई चीज मत दिखाइए। इसके जवाब में गंगा जल की सफाई को लेकर सरकार की तरफ से बताया गया कि अभी 13 सीवरेज प्लांट मौजूद हैं और 32 प्लांट बनेंगे। इनके बनने के बाद गंगा जल की शुद्धता बढ़ जाएगी।
कई विभागों के प्रश्न सदन में पटल पर
बताया जाता है कि आज बिहार विधानसभा की कार्यवाही के चौथे दिन कई विभागों के प्रश्न सदन में लाए जाएंगे। इन सवालों का जवाब सरकार देगी। प्रश्न काल में आज ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। चौथे दिन विधानसभा में बजट पर चर्चा होगी। इस बात की उम्मीद है कि लंच के बाद बिहार बजट पर चर्चा हो सकती है। बिहार विधानसभा में राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन बिहार राज्य पुल निर्माण निगम से संबंधित वार्षिक रिपोर्ट भी आज पेश कर सकते हैं। सदन के आज भी हंगामेदार रहने की उम्मीद है।