बिहार विधानसभा मानसून सत्र की शुरुआत हो गई है। सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने रुपौली से नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायक शंकर सिंह को सदस्यता की शपथ दिलाई। इसके बाद उन्होंने मॉनसून सत्र में भाग लेने के लिए सभी विधायकों को धन्यवाद दिया। आज की तय कार्यवाही के तहत वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अनुपूरक बजट को सदन के पटल पर रखा। वर्ष 24—25 के लिए अनुपूरक बजट 45512 करोड़ का है और इसपर 25 जुलाई को चर्चा होगी।
अधिशासी सदस्यों का मननोनयन, कार्यमंत्रणा समिति गठित
सदन की बैठक में सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम सहित विपक्ष के तमाम नेता मौजूद रहे। पहले दिन कुल 12 विधेयक सदन के पटल पर रखे गए। आज की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने अधिशासी सदस्यों का मनोनयन करने के साथ ही कार्यमंत्रणा समिति का भी गठन किया। मॉनसून सत्र 22 जुलाई से 26 जुलाई तक पांच दिनों तक चलने वाला है। इस दौरान कुल पांच बैठकें होंगी। विपक्ष बढ़ते अपराध, पेपर लीक और गिरते पुल—पुलियों के मुद्दे को लेकर हमलावर है। आखिर में विधान मंडल के पूर्व व वर्तमान दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजली देने के बाद सदन को कल 11 बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दिया गया।