उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर है। इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हेलीकॉप्टर में हादसे के समय कुल 8 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि ये हेलीकॉप्टर देहरादून से हर्सिल के लिए निकला था। लेकिन बीच रास्ते में ही यह दुर्घटनाग्रस्त होकर पहाड़ियों में जा गिरा। यह हेलीकॉप्टर हादसा किन कारणों से हुआ, इसका पता नहीं चल सका है। फिलहाल स्थानीय प्रशासन और विमानन कंपनी द्वारा इसकी जांच की जा रही है। बताया गया कि सुबह 9 बजे गंगनानी के पास हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई है। हेलीकॉप्टर के मलबे की तस्वीरें भी सामने आई हैं। ये हेलीकॉप्टर प्राइवेट कंपनी का बताया जा रहा है और गंगोत्री की ओर जा रहा था। मौके पर स्थानीय लोग और पुलिस मौजूद है।
राहत और बचाव कार्य किया शुरू
इस घटना की सूचना मिलने के बाद उत्तरकाशी जिले के डीएम और एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। प्रशासनिक टीम द्वारा इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। इस घटना में जो दो लोग घायल बताए जा रहे हैं, उन्हें भी पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन की तरफ से जानकारी दी गई कि गंगोत्री धाम की ओर जा रहा aero trans प्राइवेट कंपनी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा गंगनानी से आगे नाग मंदिर के नीचे, भागीरथी नदी के पास होने की सूचना है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर में श्रद्धालु सवार थे, जो गंगोत्री धाम की यात्रा पर थे। जिन लोगों की इस हादसे में मौत हुई है, उनकी भी पहचान कराने की कार्रवाई की जा रही है।
तकनीकी खामी से हुआ हादसा
हेलीकॉप्टर किस वजह से क्रैश हुआ इसे लेकर जांच शुरू हो गई है। जांच टीम इस बात का करने में जुटी है कि क्रैश होने से पहले क्या कोई तकनीकी खामी आई थी। हेलीकॉप्टर के ब्लैक बॉक्स की भी तलाश की जा रही है। ब्लैक बॉक्स हेलीकॉप्टर में क्रैश से पहले हुई खामियों के बारे में बता सकता है। इसके अलावा इसमें हादसे से पहले कॉकपिट में पायलटों की आपस की बातचीत भी रिकार्ड होती है जिससे यह पता चल सकता है कि इमरजेंसी के वक्त वहां क्या चल रहा था।