सिवान में पीएम मोदी की रैली में जाते समय राष्ट्रीय लोक मोर्चा अध्यक्ष और सांसद उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें यह धमकी लॉरेंस बिश्वोई के नाम पर फोन करके और एसएमएस भेजकर दी गई। धमकी में उन्हें 10 दिन के अंदर मार दिये जाने की बात कही गई है। इसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने पटना एसएसपी को सूचना दी जिसपर पुलिस सारे मामले की जांच में जुट गई है। यह धमकी बीती रात कुशवाहा को बार—बार फोन कर और मैसेज भेजकर दी गई। कुशवाहा ने बताया कि रात में एक घंटे के भीतर कई बार उन्हें जान से मारने की धमकी भरे फोन कॉल आए। इस दौरान उन्हें एक एसएमएस मैसेज भी आया जिसमें कहा गया था कि यदि राजनीतिक रूप से एक पार्टी विशेष पर बोलते रहे तो अंजाम भुगतना पड़ेगा और उन्हें 10 दिन में खत्म कर दिया जाएगा।
उपेंद्र कुशवाहा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए भी इस सारे मामले को सार्वजनिक किया। सोशल मीडिया पर उन्होंने कहा कि ‘आज शाम 8:52 PM से 9:20 PM के बीच मुझे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मोबाइल नंबर +916305129156 और +919229567466 से लगातार 7 धमकी भरे कॉल आए। साथ ही मोबाइल नंबर +917569196793 से 8 बजकर 57 मिनट पर एक धमकी भरा एसएमएस मैसेज भेजा गया। इधर पटना एसएसपी को सारे मामले से अवगत कराने के बाद उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम की तरफ से विपक्षी आरजेडी पर आरोप लगाया गया कि यह उनके ही लोगों की करतूत हो सकती है। पार्टी के महासचिव राहुल कुमार ने कहा कि ‘RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को जो धमकी मिली है वो चिंतनीय और खतरनाक है। इसमें बहुत स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि राजद के खिलाफ बोलोगे तो 10 दिन में खत्म कर देंगे। साफ है कि यह किसकी करतूत हो सकती है।
इसबीच पटना के नए एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने सारे मामले की जांच के आदेश दिये हैं। कुशवाहा की पार्टी की तरफ से कहा गया है कि बिहार के अंदर अब इस तरह की राजनीति की कोई जगह नहीं है। डराने और धमकाने से उपेंद्र कुशवाहा जैसे नेता और न राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यकर्ता डरने वाले हैं। हम अब बिहार को उस दौर में वापस नहीं आने देंगे। बिहार पुलिस से आग्रह है कि इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई हो। राजद इसी तरह की राजनीति करता रहा है। राजद के कार्यकर्ताओं-नेताओं का चेहरा किसी से छिपा नहीं है। लेकिन वो दौर अब खत्म हो चुका है, जैसा राजद के समय में था।