काराकाट संसदीय सीट से आज शुक्रवार को एनडीए कैंडिडेट उपेंद्र कुशवाहा ने सासाराम समाहरणालय में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह सहित कई एनडीए के नेता मौजूद रहे।
पत्नी के साथ मां ताराचंडी धाम में पूजा-अर्चना
नामांकन से पहले उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पत्नी के साथ मां तारा चंडी स्थान में पूजा अर्चना की और इसके बाद उनका काफिला सासाराम के पायलट बाबा धाम पहुंचा। वहां भी पूजा और जल अर्पण के बाद वे समाहरणालय पहुंचे जहां समर्थकों की मौजुदगी में उन्होंने नामांकन पत्र भरा।
पढ़े, नामांकन के बाद क्या कहा कुशवाहा ने
अपनी उम्मीदवारी का पर्चा भरने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि क्षेत्र के लोगों का लगातार समर्थन मिल रहा है। जनता अब विकास चाहती है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका विकास किया है। त्रिकोणीय मुकाबले की बाबत सवाल पर उन्होंने कहा कि ग्लैमर से भीड़ जुट सकती है लेकिन वोट तो कैडर और काम के आधार पर ही मिलता है। उनका साफ इशारा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की तरफ था। काराकाट सीट से निर्दलीय पवन सिंह के अलावा इंडिया गठबंधन के राजा राम कुशवाहा चुनाव मैदान में है।