यूपी के गोंडा में आज गुरुवार की दोपहर असम के डिब्रूगढ़ जा रही चंडीगढ़ एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन के 10—12 डिब्बों के बेपटरी होने की खबर है। हादसा गोंडा से आगे मोतीगंज क्षेत्र में झिलाही रेलवे स्टेशन के नजदीक हुआ है। गाड़ी के एसी कोच का बुरा हाल हो गया है। वहां यात्रियों की चीख—पुकार मची हुई है। हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर है जबकि अब तक चार मौतों की पुष्टि हो चुकी है। आशंका है कि मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी गई है।
अब तक 4 मौतें कंन्फर्म, 12 बोगियां पलटी
रेलवे के कई वरिष्ठ अफसर दुर्घटना स्थल की ओर रवाना हो गए हैं। राहत और बचाव कार्य भी शुरू कर दिया गया है। डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से खुलकर असम के डिब्रूगढ़ स्टेशन तक जाती है। बुधवार को यह ट्रेन रात 11:39 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुई और गुरुवार की दोपहर गोंडा और बस्ती के बीच झिलाही स्टेशन के पास हादसे का शिकार हो गई। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। जानकारी मिल रही है कि गोरखपुर रूट पर ट्रेनों का परिचालन बिल्कुल ठप हो गया है।
राहत व बचाव शुरू, गोरखपुर रूट पर परिचालन ठप
इसबीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोंडा डीएम और एसपी से फोन पर बात कर राहत एवं बचाव में सक्रिय होने का आदेश दिया है। बेपटरी हुए 10—12 डिब्बों में से 5 तो पलट गए हैं। जबकि एक डिब्बा पटरी से काफी दूर जाकर पलटा है। मौके पर गोंडा जिले की तमाम एंबुलेंस को बुला लिया गया है। बताया गया कि हादसे के वक्त ट्रेन काफी स्पीड में थी और इसका अगला स्टॉपेज गोरखपुर था।