अरवल से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां बीते दिन नौवीं की दो छात्राएं अपने किताब कॉपी के साथ बैग में पिस्टल लेकर हाईस्कूल पहुंच गईं। इस बात की जानकारी जैसे ही सहपाठियों और शिक्षकों को मिली, स्कूल में हड़कंप मच गया। पुलिस को बुलाया गया जिसने छात्राओं को पिस्टल थमाने वाले अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है। घटना अरवल के करपी हाईस्कूल की है।
अरवल के करपी हाईस्कूल में हड़कंप
पुलिस के अनुसार पूछताछ में दोनों छात्राओं ने बताया कि वे स्कूल में अपना रौब दिखाने के लिए 7.64 बोर की खाली पिस्टल लेकर आई थीं। क्लास के दौरान उन्होंने अपनी कक्षा में दूसरी छात्रों को पिस्टल दिखाना शुरू कर दिया। इससे उनकी साथी छात्राएं डर गईं। बात प्राचार्य तक पहुंची तो उन्होेंने छात्राओं के बैग की तलाशी शुरू कराई।दोनों छात्राओं ने पिस्टल एक सहेली के बैग में रख दिया और उसे घर भेज दिया। लेकिन प्राचार्य को बिना बताए अचानक घर जा रही उस छात्रा पर शक हो गया। उन्होंने उसे रुकवाया और छात्राओं के परिजनों तथा पुलिस को सूचना दी।
बैग में पिस्टल रख पहुंची थी स्कूल
इधर पुलिस के आने से पहले ही छात्राओं के परिजन वहां पहुंच गए। इसबीच एक छात्रा के पिता ने बैग से पिस्टल निकालकर एक गड्ढे में फेंक दी जहां से उसे शहर तेलपा थाने की पुलिस ने बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने तीनों छात्राओं से पूछताछ शुरू की। पुलिस बरामद पिस्टल की जांच कर रही है। थाने में आर्म्स एक्ट के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।