झारखंड के जमशेदपुर में चक्रधरपुर स्टेशन के पास आज मंगलवार की सुबह करीब पौने 4 बजे हावड़ा—मुंबई मेल पहले से बेपटरी एक मालगाड़ी से जा भिड़ी। इस हादसे में मुंबई मेल के सभी डिब्बे 120 की स्पीड से टक्कर के बाद पटरी से उतर गए। दुर्घटना में अब तक 2 लोगों की मौत और करीब 150 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। इस हादसे के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कई के रूट में बदलाव किया गया है।
पटना से भेजी गई एनडीआरएफ टीम
रेलवे की टीम राहत और बचाव में जुटी है। कई यात्रियों को नजदीक के हॉस्पीटल में दाखिल कराया गया है। वहीं राहत और बचाव के लिए पटना से एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है। दुर्घटना स्थल टाटानगर स्टेशन से करीब 80 किमी दूर बड़ाबम्बू नामक जगह के आसपास है। हादसे के बाद मुंबई मेल के कुछ डिब्बे एकदूसरे पर चढ़ गए तो कई गति तेज होने के कारण बीच से मुड़ गए। उस वक्त अधिकांश यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। तभी अचानक एक तेज आवाज और झटके के साथ कई डिब्बे एक के बाद एक पटरी से उतरते चले गए। ट्रेन के अंदर अफरातफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
यहां पढ़ें कि कैसे हुआ हादसा?
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, ये ट्रेन दुर्घटना हावड़ा-मुंबई रेलवे लाइन पर चक्रधरपुर के पास मौजूद पोल संख्या 219 के पास हुई है। कहा जा रहा है कि यहीं पर दो दिन पहले एक मालगाड़ी डिरेल हुई थी, जिसके वैगन ट्रैक पर ही थे। वहीं, हावड़ा-मुंबई मेल दूसरे ट्रैक से आ रही थी और पहले से ट्रैक पर पड़े डिब्बों से टकरा कई।
इन ट्रेनों को रद्द किया गया
22861 हावडा-कांटाबाजी एक्सप्रेस
08015/18019 खड़कपुर धनबाद एक्सप्रेस
12021/12022 हावड़ा बारबिल एक्सप्रेस
इन ट्रेनों को टर्मिनेट किया गया
18114 बिलासपुर टाटा एक्सप्रेस को राउरकेला में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।
18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस को चक्रधरपुर में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।
18011 हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस को आगरा में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।
इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
12262(HWH-CSMT) DURANTO
12130(HWH-PUNE) EXP
18005(HWH-JDB)
12834(HWH-ADI)
18029(LTT-SHM)
12859(CSMT-HWH)
12833(ADI-HWH)