पश्चिम बंगाल के हावड़ा में आज शनिवार की सुबह—सुबह बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। यह हादसा सुबह साढ़े पांच बजे के आसपास हावड़ा के नॉलपुर में पेश आया जहां शालीमार—सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन पटरी से उतर गई। ट्रेन के 3 कोच पटरी से उतरने की सूचना है। दुर्घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन कई यात्रियों को चोटें आने की बात कही जा रही है। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और यात्रियों को पटरी से उतरे डिब्बों से बाहर निकालने का काम किया जा रहा है।
आज सुबह हादसा, 3 कोच पटरी से उतरे
रेलवे सूत्रों के अनुसार इस हादसे में प्रारंभिक तौर पर कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। यह ट्रेन हादसा हावड़ा-खड़गपुर रेल मार्ग पर हुआ जिसमें तीन कोच पटरी से उतरे हैं। इनमें एक पार्सल वैन भी शामिल है। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल है। यात्रियों के मुताबिक ट्रेन की स्पीड सामान्य से कम थी। लेकिन अचानक ही उन्हें तेज झटका महसूस हुआ तथा सीट के ऊपर रखे सामान नीचे गिरने लगे। ट्रेन के ड्राइवर ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रेलगाड़ी को रोक दिया।
राहत और बचाव कार्य शुरू, अफरातफरी
चीखपुकार के बीच यात्री ट्रेन से नीचे उतरने लगे। एक रेल अधिकारी ने बताया कि 22850 सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन से सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया है। इस हादसे में कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। जो डिब्बे पटरी से उतरे हैं, उन्हें भी कुछ खास नुकसान नहीं पहुंचा है। मौके पर रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस भी पहुंची हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे के संबंध में यात्रियों से भी जानकारी ली जा रही है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षित बचे यात्रियों को बसों के माध्यम से वापस कोलकाता लाया जा रहा है। हादसे की जांच की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जांच टीम यह पता लगाएगी कि क्या ट्रेन की पटरी में कोई समस्या थी या ड्राइवर की किसी चूक से ये हादसा हुआ। यह भी पता लगाया जा रहा है कि ट्रेन में कोई तकनीकी खामी तो नहीं थी। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के लिए आगे की यात्रा को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था पर भी विचार किया जा रहा है।
परिचालन बाधित, ट्रेनों पर असर
इस हादसे के बाद हावड़ा-खड़गपुर रेल मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि जब तक ट्रेन की बोगियों को वापस पटरी पर नहीं लाया जाता, तबतक इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों को दूसरे रूट पर डायवर्ट कर दिया गया है। जल्द ही इस रूट से भी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा।