पटना से बोधगया जा रही विदेशी पर्यटकों से भरी एक बस आज बुधवार की सुबह जहानाबाद के निकट एक ट्रक से टक्कर के बाद गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में 8 यात्री घायल हो गए जिनमें तीन की हालत नाजुक बताई जाती है। ये सभी लोग बौद्ध भिक्षु थे और बोधगया मोनास्ट्री जा रहे थे। हादसा एनएच-83 पर सलेमपुर गांव के निकट हुआ जिसमें तीन बौद्ध भिक्षुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन सभी को पटना रेफर किया गया है।
नेपाल से बोधगया जा रही थी पर्यटकों की बस
जानकारी के अनुसार पर्यटकों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। घायल विदेशी पर्यटकों को बस से बाहर निकाला गया और तुरंत जहानाबाद के सदर अस्पताल ले जाया गया। घायलों में वियतनाम, म्यांमार और अमेरिका के पर्यटक शामिल हैं। बस में कुल 23 बौद्ध भिक्षु नेपाल से अपना वीजा रिन्यू कराकर बोधगया जा रहे थे।