लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा पर तीखा हमला कर दिया है। अपने ही पिता की पार्टी से निकाले गए तेज प्रताप यादव ने बागी तेवर दिखाते हुए कहा कि इनकी यात्रा का कुछ असर नहीं होने वाला है। ये लोग संविधान बचाने नहीं, बल्कि उसे तार—तार करने निकले है। बिहार के आम लोगों को इससे दूरी बनाना चाहिए। अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये उन्होंने बिहार के लोगों को तेजस्वी और उनके सहयोगी राजद सांसद संजय यादव से भी सावधान रहने को कहा है।.
लोकतंत्र तार-तार कर रहे राहुल-तेजस्वी
दरअसल वोटर अधिकार यात्रा के दौरान औरंगाबाद में कल राजद के ही विधायक डब्लू सिंह के बॉडीगार्ड और ड्राइवर के साथ राजद सांसद संजय यादव ने मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसको लेकर तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लिखा, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने के लिए निकले हैं या फिर लोकतंत्र को तार-तार करने निकले हैं। क्योंकि जिस प्रकार से नबीनगर विधानसभा से विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के गाड़ी चालक को और उसके साथ एक मीडिया पत्रकार भाई को ‘जयचंद’ द्वारा मारा-पीटा गया और गाली-गलौज किया गया है, यह बेहद ही गलत और शर्मनाक है। मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूं।’
जयचंदों से संभल जाएं छोटे भाई
अपने भाई तेजस्वी यादव को चेतावनी देते हुए तेज प्रताप ने उन्हें ‘जयचंदों’ यानी ‘घर के भेदी’ से बचने की सलाह दी। तेज प्रताप ने लिखा— ‘मैं तेजस्वी को कहना चाहता हूं अभी भी समय है। अपने आस-पास के जयचंदो से सावधान हो जाओ, नहीं तो चुनाव में बहुत बुरा परिणाम देखने को मिलेगा। अब आप (तेजस्वी) कितने समझदार हैं, यह चुनाव परिणाम तय कर देगा’। तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि इस यात्रा से कोई जमीनी फर्क नहीं पड़ने वाला। अगर उन्हें जनता का दिल जीतना है तो उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, पलायन जैसे मुद्दों को उठाना होगा।