बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। पक्ष-विपक्ष एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार पीएम मोदी को मुद्दों को लेकर घेर रहे हैं। तेजस्वी यादव आरोप लगा रहे हैं कि, पीएम मोदी मुद्दों की बात नहीं करते हैं, बस इधर-उधर की बातें करते हैं। पीएम मोदी ने बिहार के लिए 10 सालों में क्या किए, इसका हिसाब नहीं देते हैं। बल्कि बिहार में आकर केवल मंदिर-मस्जिद की बात करते हैं। वहीं एक बार फिर तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पीएम मोदी को आड़े हाथ लिया है।