बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले सूबे की सियासी हवा काफी गर्म हो गई है। आरजेडी से निकाले जाने के बाद अपनी पार्टी जननायक जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। मीडिया से बातचीत में जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेजप्रताप यादव ने अपने भाई और राजद नेता तेजस्वी यादव के बारे में कहा कि— ‘अभी वो बच्चा है’। चुनाव के बाद उसको झुनझुना पकड़ा देंगे। तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के अंतर्गत आने वाले बिदुपुर और चक सिकंदर में चुनाव प्रचार करते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी वाली आरजेडी फर्जी है। उनका हरा झंडा फर्जी है। लालू जी वाली असली राजद उनकी पार्टी जनशक्ति जनता दल है।
तेजप्रताप ने मीडिया से बातचीत में कहा कि तेजस्वी अभी बच्चा है। चुनाव के बाद हमलोग उसको झुनझुना थमा देंगे। तेजप्रताप ने यह भी कहा कि अगर तेजस्वी उनके इलाके में प्रचार करने आएंगे, तो वह भी फिर राघोपुर जाएंगे ही। पहले वे हमारे क्षेत्र महुआ में गए, तो अब हम उनके क्षेत्र में आ गए। अब हम राघोपुर भी जायेंगे और वहां के लोगों के बीच उनकी सारी पोल—पट्टी खोलेंगे। तेजप्रताप यादव महुआ सीट से जन शक्ति जनता दल के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि तेजस्वी यादव राघोपुर से आरजेडी के उम्मीदवार हैं। दोनों सीटें लालू यादव की पार्टी के लिए अहम मानी जाती हैं और इन पर पूरे राज्य की नजरें टिकी हैं। लालू यादव परिवार में चल रही खींचतान ने बिहार के चुनावी माहौल को और गर्म कर दिया है।
तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ नेता लोग सब जगह जनता को भरमाने का काम कर रहे हैं और कह रहे हैं कि पार्टी सबकुछ होती है लेकिन हम कहेंगे कि जनता सब कुछ होती है। जनता ही पार्टी बनाती है और बिगाड़ती है। जनता ही सरकार बनाती है और सरकार चलाती है। हरा झंडा वाली तेजस्वी की पार्टी फर्जी है। उनकी जनशक्ति जनता दल ही असली लालू यादव की पार्टी है। हाल में तेजस्वी यादव ने महुआ में बड़े भाई तेजप्रताप के खिलाफ चुनाव प्रचार किया था। अब इसी के जवाब में राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में छोटे भाई तेजस्वी के खिलाफ बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने आज यह चुनावी रैली निकाली। तेजप्रताप नें गीता का श्लोक पढ़ते हुए कहा कि हम यहां पापियों का नाश करने आए हैं। मेरा भाई अर्जुन नहीं बना अब राघोपुर में मेरा उमीदवार अर्जुन बनकर तेजस्वी से टक्कर लेगा। बिहार चुनाव में दो भाइयों के बीच इस महाभारत की लड़ाई में कोई अस्त्र-शस्त्र तो नहीं चल रहा है लेकिन शब्दों के बाण इस कदर चलाए जा रहे हैं कि आज ये दुश्मनी का रूप ले चुका है।