तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूंजा पार्टी के लोग एक षडयंत्र के तहत निशांत कुमार को राजनीति में नहीं आने देना चाहते हैं। ये लोग बिहार में ट्रांसफर-पोस्टिंग कर लगातार रुपए कमा रहे हैं। उन्हें यह भी चिंता है कि निशांत कुमार अगर राजनीति में आ जाएंगे तो फिर उनका कुछ चलने वाला नहीं है।
तेजस्वी ने बिहार में आयोगों के गठन पर भी सवाल उठाया और कहा कि जिस तरह से चुनाव से चंद महीने पहले राज्य मेंं आयोगों का गठन किया गया है, उससे स्पष्ट हो गया है कि यह पूरी तरह से जमाई आयोग है। दीपक कुमार ने अपनी बीवी को सेट कर दिया। संजय झा ने अपनी वकील बेटियों को सेट कर दिया। अगर गौर किया जाए तो यह साफ हो जाता है कि मुख्यमंत्री की भूंजा पार्टी के जितने भी लोग हैं, सब अपने लोगों को सेट करने में लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं। वे कुछ समझ नहीं पा रहे हैं। इस परिस्थिति का फायदा यह भूंजा पार्टी के लोग उठा रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री के बिहार दौरे को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री बिहार में पलायन रोकने या बेरोजगारी दूर करने थोड़े ही आ रहे हैं। वे बिहार के लोगों को ठगने के लिए यहां आ रहे हैं। लालू जी और मुझे गाली देने के लिए आ रहे हैं।
तेजस्वी ने प्रधानमंत्री से यह सवाल पूछा कि जिस तरह से बिहार में आयोग का गठन किया गया है, क्या उन तीनों जमाई को वह स्टेज पर बुलाकर माला पहनाने का काम करेंगे? जब मीडिया ने तेजस्वी से सवाल किया कि सम्राट चौधरी आपके परिवार को लेकर कई तरह का बयान देते हैं। इसपर तेजस्वी ने कहा कि उनके सवाल का जवाब हम देंगे। पहले जो ट्रांसफर पोस्टिंग का धंधा बिहार में हो रहा है, उसका काला चिट्ठा खोलेंगे। सब समझ में आ जाएगा कि किस तरह से वे लोग बिहार को अधिकारियों के हाथ में गिरवी रखकर चला रहे हैं।