बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीती गरमाई हुई है
बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीती गरमाई हुई है , राजद नेता तेजस्वी यादव का बड़ा हमला . आखिरी फेज के चुनाव के लिए सभी पार्टियों के राजनेता ताबड़तोड़ रैलियां कर एक दूसरे पर जोरदार हमले बोल रहे हैं। इसी कड़ी में बीते दिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बिहार दौरे पर आए थे। उन्होंने इस दौरान विपक्ष पर जोरदार हमला बोला । वहीं अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने योगी आदित्यानाथ पर पलटवार किया है। तेजस्वी यादव ने योगी आदित्यनाथ को लेकर कहा यह कोई मुद्दा नहीं है।
READ ALSO:https://swatvasamachar.com/news/rajiv-rudi-youtuber-gali-arrest/
राम नाम का अब कोई असर नहीं होने वाला: बोले तेजस्वी
योगी आदित्यनाथ ने कल कहा था कि जो राम को मानने वाले हैं और जो राम को नहीं मानने वाले हैं उनके बीच में चुनाव है। दूसरा बात उन्होंने कहा कि दिल्ली में वहीं बैठेगा जो राम को मानता है। इसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि क्या हम लोग राम को नहीं मानते हैं। राम को मानने वाले सभी हैं। हमारे घर में भी राम हैं लेकिन राम का नाम लेने से नहीं बल्कि उनके आदर्शों पर चलने का काम करना पड़ेगा।
तेजस्वी यादव ने कहा असली मुद्दा बेरोजगारी है
तेजस्वी यादव ने कहा कि, ये लोग सिर्फ बेकार की बात कर रहे हैं। यह मुद्दा नहीं है। असली मुद्दा बेरोजगारी है। उन्होंने कहा कि, बिहार ने उन्हें 40 में से 39 सांसद दिया लेकिन उन्होंने (पीएम मोदी) बिहार को क्या दिया? गुजरात से भी अधिक सांसद बिहार से मिले, लेकिन बिहार को ठेंगा और गुजरात को सबकुछ, ऐसा नहीं चलेगा।
तेजस्वी ने चिराग को चेताया
वहीं चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव के 1 करोड़ नौकरी देने के वादे पर तंज कसते हुए कहा है कि वो बिहार में तो उतना जमीन ही नहीं है कि वो इतनी नौकरी देकर लिखवाएंगे। जिसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने 5 लाख लोगों को नौकरी दिया है। एक भी लड़के या लड़की को बिहार या यूपी से लेकर आ जाएं जिसने इस बात को कहा हो कि हमने उससे जमीन लिखवाया है। तेजस्वी ने चिराग पासवान को चेताते हुए कहा कि अगर नहीं है तो चुप रहिए, बेहतर होगा, नहीं तो हम बोलंगे तो बहुत कुछ हो जाएगा।