राजद नेता ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला
तेजस्वी यादव शुक्रवार को कोलकाता पहुंचे. राजद नेता ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता ने अपना स्पष्ट संदेश दिया है. केंद्र में कमजोर सरकार बनी है. इस सरकार में बिहार निर्णायक भूमिका में है. देश की जनता ने पीएम मोदी को अपना संदेश दिया है. जिस तरह से केन्द्रीय जांच एजेंसियों का दुरूपयोग हुआ. तानाशाही चल रही थी. संविधान और लोकतंत्र पर हमला बोला जा रहा था. उन सबका जवाब जनता ने अपने जनादेश में दिया है. तेजस्वी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के शुरू होते ही भाजपा ने ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा दिया था. वहीं जनता ने बीजेपी को सिर्फ 240 पर समेट दिया. उन्होंने कहा कि देश को मजबूत विपक्ष मिला है. सत्ता पक्ष के आसपास की विपक्ष की संख्या है. मोदी सरकार बैसाखी पर चल रही है.
READ ALSO:https://swatvasamachar.com/news/bjp-rss-break/
तेजस्वी ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया
तेजस्वी यादव ने कोलकाता में संवाददाताओं से बात करते हुए केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने फिर से आरोप लगाये कि जाँच एजेंसियां का विरोधियों के खिलाफ दुरूपयोग किया जा रहा था. इसी कारण देश की जनता ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को 240 सीटों पर समेट दिया. मौजूदा सरकार में बिहार की अहम भूमिका होने का दावा करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर निशाना साधा कि राज्य हित में केंद्र से बेहतर काम कराए जाएँ.
तेजस्वी यादव की पार्टी राजद ने बिहार में 4 संसदीय सीटों पर जीत हासिल की है
लोकसभा चुनाव में तेजस्वी यादव की पार्टी राजद ने बिहार में 4 संसदीय सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं बिहार की 40 संसदीय सीटों में एनडीए को सिर्फ 30 पर सफलता मिली जबकि वर्ष 2019 में एनडीए ने 39 सीटें जीती थी. ऐसे में बिहार में एनडीए को बड़ा झटका लगा. अब केंद्र में 240 सांसदों के साथ जहां भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है वहीं दुसरे नम्बर पर टीडीपी है जिसके 16 सांसद हैं. वहीं जदयू 12 सांसदों के साथ तीसरी सबसे पार्टी है.
तेजस्वी के कोलकाता दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है
तेजस्वी के कोलकाता दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है. वे इस दौरान देश के सियासी समीकरणों को लेकर कुछ नेताओं से मिल सकते हैं. साथ ही लोकसभा में कैसे विपक्ष के सभी दल बेहतर सामंजस्य बनाकर सत्ता पक्ष के खिलाफ मजबूती से जनहित के मुद्दों को उठायें इस पर भी अहम चर्चाएँ हो सकती है.