पटना : आरजेडी नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा चिराग पासवान को दलित विरोधी बताने पर चिराग पासवान ने आपत्ति जताई थी। इसके बावजूद फिर से राजद नेता ने चिराग पासवान को दलित विरोधी करार दिया है। इसी को लेकर लोजपा रामविलास के नेता चिराग पासवन ने तेजस्वी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि कई सीटों पर महागठबंधी की जमानत जब्त हो रही है इसी से तेजस्वी यादव काफी उदास और हतास हो गए हैं। इनके पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है और इसी कारण से ये फालतू के बातें बोलकर किसी के भी भावना को ठेंस पहुंचाते रहते हैं। साथ ही चिराग ने तेजस्वी यादव के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है।
लोजपा रा० के नेता चिराग पासवान ने मीडिया से बाते करते हुए तेजस्वी के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि इन लोगों को पास और कोई मुद्दा नहीं बचा है। जनता भी इनकी चालाकी को समझकर इन्हें शून्य पर आउट करने का मन बना लिया है। इसलिए ये लोग फालतू की बातों को मुद्दा बनाकर लोगों की भावना को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं। अगर तेजस्वी यादव ने उस बयान को फिर से दोहराया है तो हमारी पार्टी की तरफ से कार्रवाई होगी।