पाकिस्तान से जारी तनातनी के बीच बिहार से एक बड़ी खबर है। यहां राजद नेता और लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है। भारत सरकार से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि—’मैं भी विमान उड़ाना जानाता हूं। इसलिए मुझे भी सरकार सीमा पर लड़ने के लिए भेजे। विदित हो कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक कर कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। भारत की इस कार्रवाई के बाद सभी दलों ने एक साथ सेना का आभार व्यक्त किया। इसी कड़ी में RJD के नेता तेज प्रताप यादव ने भी सेना की कार्रवाई के लिए बधाई दी और सोशल मीडिया पोस्ट कर सेना के साथ होने तथा देश के लिए जान देने के लिए तैयार रहने जैसी बातें कही।
तेज प्रताप यादव ने किया पोस्ट
राजद नेता तेज प्रताप यादव ने भारत के एयरस्ट्राइक के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मैं भी विमान उड़ा सकता हूं। पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं की मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा। सरकार मुझे भी सीमा पर लड़ने के लिए भेजे। जय हिंद..।पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद हर भारतीय राष्ट्र प्रेम के जज्बे से भरा हुआ है. इसी बीच आरजेडी नेता तेज प्रतापयादव ने यह भावुक ट्वीट किया है।
मालूम हो कि भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और एलओसी पर लगातार भारी गोलाबारी कर रहा है। इधर भारत का हर नागरिक सेना के उन जाबांज पायलट्स की तारीफ कर रहा है जिन्होंने महज 25 मिनट के ऑपरेशन में ही पाकिस्तान से संचालित हो रहे आतंकी कैंपों को बर्बाद कर दिया। भारत की एयरस्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। खबर है कि पाकिस्तान की तरफ से बदले की कार्रवाई की आशंका को देखते हुए सीमावर्ती राज्य में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। सेना हाई अलर्ट पर है और दुश्मन की किसी भी गतिविधि का करारा जवाब देने के लिए तैयार है।