स्वामी विवेकानंद ने जहां और जिस अंदाज में सौ से ज्यादा वर्ष पूर्व ध्यान-साधना की थी, कुछ उसी रूप-रंग, वेश-भूषा और अवतार में आज शुक्रवार 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर आए। भगवा चोला, माथे पर तिलक और हाथ में रुद्राक्ष की माला । पीएम मोदी कन्याकुमारी के समुद्र में स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर 45 घंटे की साधना में लीन हैं। चुनावी भाग-दौड़ के बाद बिल्कुल शांतचित्। प्रधानमंत्री के ध्यान-साधना की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वे किसी तपस्वी से कम नहीं दिख रहे।
देखें विवेकानंद रॉक मेमोरियल से मोदी की तस्वीरें
प्रधानमंत्री मोदी इन तस्वीरों में सूर्य को अर्घ्य देते, मंदिर की परिक्रमा करते और ध्यान मुद्रा में बैठे नजर आ रहे हैं। कल 30 मई की शाम चुनावी प्रचार का शोर थमने के बाद पीएम मोदी यहां पहुंचे थे और अपनी साधना उन्होंने शुरू की थी।
नारियल पानी और तरल आहार..45 घंटे की साधना
एक जून तक चलने वाली साधना के दौरान पीएम मोदी केवल नारियल पानी और तरल आहार लेंगे। ध्यान में बैठने से पहले पीएम मोदी ने रॉक मेमोरियल स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की और गर्भगृह की परिक्रमा की। कुछ देर के लिए वे मंडप की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर खड़े रहे। भाजपा ने प्रधानमंत्री की इस यात्रा को पूरी तरह से निजी बताया है। जबकि विपक्ष पीएम मोदी के ध्यान कार्यक्रम का विरोध कर रहा है।