बिहार में हो रहा उपचुनाव नई लांच हुई प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज और खुद पीके के लिए लिटमस टेस्ट की तरह है। बिहार की जिन 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें से तीन सीटों पर प्रशांत किशोर पहले ही अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुके हैं। आज मंगलवार को उन्होंने बाकी बची रामगढ़ सीट के लिए भी जनसुराज के कैंडिडेट की घोषणा कर दी। जनसुराज पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती ने आज कैमूर में प्रत्याशी की घोषणा करते हुए कहा कि सुशील सिंह कुशवाहा रामगढ़ में पार्टी प्रत्याशी होंगे।
कौन हैं सुशील सिंह कुशवाहा, क्या है उनकी पहचान
रामगढ़ सीट से प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी के कैंडिडेट बनाए गए सुशील सिंह कुशवाहा रामगढ़ के बगल में स्थित मोहनिया के एक पंचायत के रहने वाले हैं। जिस पंचायत से वे आते हैं वह कभी रामगढ़ का ही हिस्सा था लेकिन अब मोहनिया में आता है। क्षेत्र में सुशील सिंह की पहचान एक जमीनी नेता की रही है। वे मायावती की बसपा के बिहार प्रदेश महासचिव रह चुके हैं और वर्ष 2019 में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर बक्सर से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था। उन्हें इस चुनाव में 80 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। इलाके में लोगों के बीच उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है।
तरारी में बदलाव की अड़चन, सभी कैंडिडेट घोषित
रामगढ़ के अलावा उपचुनाव में बिहार की बाकी तीन सीटों पर प्रशांत किशोर पहले ही अपनी पार्टी के उम्मीदवारों का ऐलान कर चुके हैं। हालांकि उन्हें तरारी सीट पर आज कल में अपना प्रत्याशी बदलना होगा क्योंकि जनसुराज के घोषित प्रत्याशी ले. जनरल रिटायर्ड एसके सिंह का नाम ही राज्य की वोटर लिस्ट में नहीं है। तरारी में एसके सिंह के अलावा प्रशांत किशोर ने गया में बेलागंज सीट के लिए खिलाफत हुसैन और इमामगंज सीट के लिए डॉ. जितेंद्र पासवान की उम्मीदवारी का ऐलान पहले ही कर दिया है।
प्रशांत किशोर की चुनावी इंट्री से टक्कर दिलचस्प
बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव को प्रशांत किशोर का लिटमस टेस्ट इसलिए कहा जा रहा है कि उनकी चुनावी इंट्री ने सभी चार सीटों पर फाइट को बहुकोणिय बना दिया है। जनसुराज ने प्रत्याशी चयन में जो फॉर्मूला अपनाया है उससे दोनों बड़े ब्लॉक एनडीए और महागठबंधन भी डरे हुए हैं। कोई अपनी जीत के लिए निश्चिंत नहीं है। माना जा रहा है कि सभी चारों सीटों पर कांटे की टक्कर वाला दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। जहां एनडीए और महागठबंधन प्रशांत किशोर को लेकर सहमे हुए हैं, वहीं इन बड़े ब्लॉकों को बागियों और बगावतों का भी चक्कर झेलना होगा। रामगढ़ सीट से सुशील सिंह कुशवाहा के सामने आरजेडी से जगदानंद के छोटे पुत्र अजित कुमार सिंह होंगे। जबकि बीजेपी ने अशोक सिंह को टिकट दिया है। 13 नवंबर को रामगढ़ समेत चारों सीटों में वोटिंग होगी और 23 को परिणाम आएगा।