फुल स्पीड पर भाग रही जबलपुर-मुंबई गरीब रथ ट्रेन में बीते दिन एक गजब वाकया पेश आया। हुआ ये कि जब यात्री मजे से एसी कोच में यात्रा का आनंद ले रहे थे, उसी दौरान उनकी नजर अचानक एक बर्थ की जंजीर से लटक रहे सांप पर पड़ी जो जंजीर के साथ मजे से इधर—उधर डोल रहा था। तुरंत यात्रियों ने चीखना शुरू कर दिया और सभी अपनी—अपनी बर्थ से नीचे उतर आए। सांप भी कोई छोटा—मोटा नहीं, बल्कि करीब पांच फीट लंबा था। एक यात्री ने इसका वीडियो भी बना डाला और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जबलपुर से मुंबई जा रही थी ट्रेन
इधर डरे यात्रियों ने ट्रेन में रेलवे स्टाफ को ट्रेन के कोच नंबर G17 में सांप होने की सूचना दी। उस वक्त तक ट्रेन जबलपुर से निकलकर भुसावल और कसारा स्टेशनों के बीच पहुंची थी। इसके बाद ट्रेन को अगले स्टेशन पर रोका गया। रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद पूरे कोच की जांच की गई। राहत की बात ये रही कि सांप को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि ग़रीब रथ एक्सप्रेस के एसी कोच में एक बर्थ के लटकने वाली जंजीर में एक सांप लिपटा हुआ झूल रहा है। ये नजारा देखते ही यात्री चीखने लगे। गरीब रथ ट्रेन उस समय मध्य प्रदेश के जबलपुर से मुंबई जा रही थी। गनीमत रही कि इस दौरान सांप ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और उसे बाहर निकालने के बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हो गई।