सिवान जिले में गुठनी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दबंगई और पिस्टल से धमकी देने तथा मारपीट करने के एक मामले में पुलिस द्वारा पकड़कर कस्टडी में लिया गया जिला पार्षद छोटेलाल यादव थाने से फरार हो गया। पार्षद को पुलिस ने एक महंत को पिस्टल से धमकाने और मारपीट करने के आरोप में हिरासत में लिया और गुठनी थाने ले आई। थाने लाने के बाद पुलिस एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया में लग गई। इसी दौरान पार्षद छोटेलाल यादव वहां तैनात जवानों को चकमा देकर फरार हो गया। अब पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
इस तरह हुई पूरी घटना, महंत ने कराई प्राथमिकी
घटना गुठनी थाना क्षेत्र के सुहागरा मंदिर की है। जानकारी के अनुसार मंदिर में कुछ निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान जिला पार्षद छोटेलाल यादव अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा और मंदिर के महंत अरविंद कुमार पर बालू-गिट्टी चोरी करने का आरोप लगाते हुए उनके साथ मारपीट करने लगा। मारपीट के क्रम में पार्षद छोटेलाल यादव ने अचानक अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाली और उसे महंत की कनपटी से सटाकर उन्हें धमकाने लगा। हालात बिगड़ते देख वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गुठनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जिला पार्षद को पिस्टल समेत हिरासत में लेकर थाने ले आई।
बताया गया कि थाने लाने के बाद पुलिस पार्षद के खिलाफ महंत की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया में लग गई। इस दौरान पार्षद को थाने पर बिठाकर रखा गया था और उससे कुछ पुलिस वाले पूछताछ कर रहे थे। जब पुलिस वाले थोड़ा बेपरवाह हुए तो अचानक पार्षद छोटेलाल यादव उनकी नजर बचाकर खिसक गया और फरार होने में कामयाब रहा। जब पुलिसवालों का ध्यान कुछ देर बाद उसकी तरफ गया तो उन्होंने उसे थाने से गायब पाया। इसके बाद थाने में हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस की दो टीमों को उसकी तलाश में भेजा गया। ताजा सूचना तक पुलिस की दोनों ही टीमें उसको पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं। गुठनी थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट के आरोप में जिला पार्षद को थाने लाया गया था। लेकिन एफआईआर दर्ज होने से पहले ही वह फरार हो गया। अब दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।