सीतामढ़ी जिला जदयू महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष कामिनी पटेल की सरेआम पिटाई करने और फिर गले में जूते की माला डाल सड़क पर घुमाए जाने की खबर है। घटना बैरगनिया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी आज सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें साफ दिख रहा है कि सीतामढ़ी जिला जदयू महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष की पिटाई कर अपमानजनक रूप से उन्हें सड़क पर घुमाया जा रहा है।
बैरगनिया की घटना, फेसबुक टिप्पणी से विवाद
बताया जाता है कि कुछ उपद्रवियों ने उनकी पहले सरेआम पिटाई की और फिर उन्हें जूते की माला पहनाकर सड़क पर घुमाया और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर हुए टिप्पणी को लेकर आपसी मनमुटाव को लेकर ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल जदयू नेत्री कामिनी पटेल का पीएचसी में प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
सदर अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
घटना की सूचना मिलने पर जदयू नेत्री के परिजनों ने आनन—फानन में इलाज के लिए उन्हें स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया जहां जदयू नेत्री की स्थिति अभी स्थिर है। बताया जाता है कि बदमाशों ने झुंड बनाकर जदयू नेत्री के साथ यह कांड किया।