लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस को झटके पर झटका लग रहा है। सिने अभिनेता शेखर सुमन और पार्टी की चर्चित प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने #BJP का दामन थाम लिया है। राधिका खेड़ा ने दो दिन पहले कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था। राधिका खेड़ा ने अपने साथ छत्तीसगढ़ में दुर्व्यवहार करने और साजिश रचने का आरोप लगाया था।
शेखर सुमन ने कांग्रेस टिकट पर लड़ा था चुनाव
जहां शेखर सुमन बिहार से ताल्लुक रखते हैं और इन्होंने 2009 में पटना साहिब सीट से कांग्रेस टिकट पर चुनाव भी लड़ा था, वहीं छत्तीसगढ़ की राधिका खेड़ा ने कांग्रेस के बड़े नेताओं पर काफी गंभीर आरोप लगाए थे जिसमें उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने अपने दो साथियों के साथ रायपुर के पार्टी ऑफिस में उनके साथ अभद्रता करने की कोशिश की। पार्टी के शीर्ष नेताओं को जानकारी दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
राधिका खेड़ा के कांग्रेस के बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप
दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में शेखर सुमन और राधिका खेड़ा समेत कई अन्य नेताओं ने आज मंगलवार को बीजेपी की सदस्यता ली। बॉलवुड अभिनेता शेखर सुमन हाल ही में आई वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर काफी चर्चा में हैं। भाजपा की सदस्यता लेने के बाद शेखर सुमन ने कहा कि मैं यहां बहुत सकारात्मक सोच के साथ बीजेपी में आया हूं।